IND vs AUS 4th Test Match, 1st Day full highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में मजबूत शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए उनके बल्लेबाजों ने 89 रनों की साझेदारी की थी। ऐसे में इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही पानी मजबूत पकड़ बना ली थी लेकिन अंत में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कुछ हद तक भारत की वापसी कराई। भारत के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ट्रैविस हेड को शून्य पर ऑउट किया और इसी के साथ उन्होंने मेन इन ब्लू की कुछ हद तक मैच में वापसी कराई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं।
IND vs AUS 4th Test Match, 1st Day full highlights
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टॉस ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों की खूब कुटाई की और 60 गेंदों पर 65 रन जड़ दिए। भारत को पहली सफलता रविंद्र जडेजा ने दिलाई और उन्होंने कोंस्टॉस को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन 65 रनों की साझेदारी हुई। ख्वाजा 121 गेंदों पर 57 रन बनाकर ऑउट हुए और बुमराह ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई।
तो वहीं लाबुशेन ने भी अर्धशतक लगाया और उन्होंने 72 रनों की पारी खेली। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया ने 237 रन पर 2 विकेट गंवाए थे। हालाँकि, इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने लाबुशेन को ऑउट किया और इसके बाद भारत ने कुछ हद तक वापसी की। बुमराह ने हेड को शून्य पर ऑउट किया और टीम इंडिया को एक बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने मिचेल मार्श को 4 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया और मेहमान टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। इसके बाद एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के बीच भी 50 रनों की साझेदारी की लेकिन आकाश दीप ने कैरी को 31 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया और भारत को छठी सफलता दिलाई।
पहले दिन भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज और उन्होंने 3 बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। इसके अलावा जडेजा, सुंदर और आकाश दीप ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम के लिए 111 गेंदों पर 68 रन बनाकर स्मिथ नाबाद हैं। तो वहीं कप्तान कमिंस भी 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
READ MORE HERE :
IND vs AUS 4th Test Match: Virat Kohli के खिलाफ ICC करेगी बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है मामला
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।