Virat Kohli Last 10 Innings score in test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक लगाया था। हालाँकि, इसके बाद से वे फिर संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। विराट अपनी गलतियों से लगातार ऑउट हो रहे हैं और वे इससे सीख नहीं ले रहे हैं। पिछली 10 टेस्ट मैचों की पारियों पर नजर डालें तो आँकड़े भी यही गवाही दे रहे हैं।
Virat Kohli पिछली 10 टेस्ट पारियों में बुरी तरह से हुए हैं फेल
विराट ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था लेकिन इसके बाद भी उनके संघर्ष की कहानी दिखाई दे रही है। कोहली के अगर पिछली 10 पारियों पर नजर डालें तो मात्र एक ही बार ऐसा हुआ है, जब वे 50 रनों के आँकड़े को छू सके हैं। इस दौरान वे मात्र एक ही शतक लगा सके हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी दौरे पर लगाया था।
तो वहीं पिछली 10 पारियों में 6 बार ऐसा हुआ है कि वे दहाई के आँकड़े को भी नहीं छू सके हैं। इसके अलावा एक बार शून्य पर ऑउट हुए हैं. अगर कोहली की पिछली 10 इनिंग में स्कोर पर नजर डालें तो वो कुछ इस प्रकार हैं- 3, 7, 11, 5, 100*, 4, 1, 1, 17, 0। ऐसे में इस तरह के आँकड़े उनके संघर्ष की कहानी बयां कर रहे हैं।
विराट ने पिछली 10 इनिंग में मात्र 149 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने मात्र एक शतक लगाया है, जबकि उनका औसत 16 के करीब रहा है। ऐसे में कोहली के ख़राब फॉर्म पर अब लगातार सवाल उठ रहे हैं। विराट के पिछले कुछ सालों में भी टेस्ट क्रिकेट में आँकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं और अब वे टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।
READ MORE HERE :
Travis Head Hundred: भारतीय टीम के फिर से सिरदर्द बना हेड, शतक लगाकर गाबा में दिखाया जलवा
Mohammed Siraj Injury Upload: मैच के दौरान चोटिल हुए सिराज, गंभीर चोट की आशंका?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।