ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 27 मई से इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैम्पियनशिप (ILC) का आगाज़ होने जा रहा है, जिसका फाइनल 5 जून 2025 को खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट में दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर मैदान में जलवा बिखेरते नजर आएंगे। भारतीय टीम ‘इंडियन वॉरियर्स’ की ओर से स्टार ओपनर शिखर धवन और पूर्व तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

Intercontinental Championship Of Legends: Venues, Dates, Telecast, Streaming - All You Need To Know | Times Now

6 महाद्वीपों की 6 टीमें, एक ऐतिहासिक मुकाबला

इस इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप में कुल 6 टीमें उतरेंगी — इंडियन वॉरियर्स (भारत), अफ्रीकन लायंस (अफ्रीका), ट्रांस टाइटन्स (ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड), यूरो ग्लैडिएटर्स (यूरोप), अमेरिकन स्ट्राइकर्स (अमेरिका) और एशियन अवेंजर्स (एशिया)। ये टीमें अपने-अपने महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करेंगी। हर टीम में इंटरनेशनल स्तर के पूर्व क्रिकेटर होंगे, जिनकी झलक फिर एक बार फैंस को देखने को मिलेगी।

Sony Sports Network पर होगा ILC का Live प्रसारण

ILC 2025 के सभी 18 मुकाबले Sony Sports Network पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर दिग्गज सितारों की क्लासिक बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट का आयोजन MVP Quest Private Limited द्वारा किया जा रहा है और इसका प्रबंधन 100 Sports द्वारा संभाला जा रहा है।

“ग्लोबल लीजेंड्स को एक साथ देखना सपना सच होने जैसा” – प्रदीप सांगवान

ILC टूर्नामेंट के संस्थापक प्रदीप सांगवान ने कहा, “हम दुनिया भर के सबसे सम्मानित क्रिकेटर्स को एक मंच पर लाकर बेहद रोमांचित हैं। हमारी पूरी तैयारी है कि हम इन महान खिलाड़ियों को एक वर्ल्ड-क्लास अनुभव दें और फैंस को रोमांच से भरपूर क्रिकेट का लुत्फ़ उठाने का मौका मिले।” क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 6 महाद्वीपों की टीमें एक-दूसरे से टकराएंगी।

Read more:

IPL 2025 में पैट कमिंस की अनोखी हैट्रिक, जानकर युजवेंद्र चहल भी शर्मा जाएं

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।