IITian Baba Claims He Helped India Win 2024 T20 World Cup Final South Africa: इन दिनों IITian बाबा खूब चर्चाओं में हैं, जिनका असली नाम अभय सिंह है और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वो संन्यासी बन गए हैं। उनका नाम प्रयागराज में महाकुंभ के समय चर्चाओं में आया है, लेकिन अब उन्होंने एक बड़ा दावा कर डाला है कि उन्होंने ही टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताया था। उनके इस दावे का वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है। आपको याद दिला दें कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीता था।

IITian Baba Claims He Helped India Win 2024 T20 World Cup Final South Africa

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए IITian बाबा उर्फ अभय सिंह से सवाल पूछा गया था कि क्या उन्हें क्रिकेट देखना पसंद है। जवाब में उन्होंने जो कहा, उसे देख हर कोई स्तब्ध रह गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने विश्व कप देखा था और उन्होंने ही भारत को वर्ल्ड कप जिताने में मदद की थी।

IITian बाबा ने कहा, "हां, मैंने देखा था विश्व कप और मैंने भारत को जिताया भी था। मैंने यह टी20 वर्ल्ड कप में भी किया था और रोहित शर्मा से बार-बार बोल रहा था कि हार्दिक को बॉलिंग दो। रोहित शर्मा उन्हें गेंदबाजी दे ही नहीं रहे थे।" आपको याद दिला दें कि हार्दिक पांड्या ऐसे समय में गेंदबाजी करने आए थे जब भारत को आखिरी ओवर में 16 रन बचाने थे। तभी कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के हाथों में गेंद सौंपी थी।

भारत ने जीती थी छठी ICC ट्रॉफी

जब भारत 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता तो यह उसकी छठी ICC ट्रॉफी रही। टीम इंडिया ने पहली आईसीसी ट्रॉफी 1983 वर्ल्ड कप के रूप में जीती थी। उसके बाद भारत 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना, वहीं 2007 में भारतीय टीम इतिहास की सबसे पहली टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम बनी। भारत ने फिर 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था। इस तरह 2024 टी20 वर्ल्ड कप भारत द्वारा जीती गई कुल छठी ICC ट्रॉफी रही।

Read More Here:

IND vs ENG: इन भारतीय गेंदबाजों के सामने दिवाली का फुस्स पटाखा साबित होंगे इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

Rohit Sharma हैं रणजी ट्रॉफी को तैयार, मुंबई की टीम के साथ जमकर किया अभ्यास!

IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की हो जाती है बोलती बंद, इंग्लैंड के खिलाफ हर बार मिली है शिकस्त

BCCI ने पाकिस्तान का नाम जर्सी पर छपवाने से किया इंकार तो भड़के PCB अधिकारी, आईसीसी के सामने गुहार लगाने को हुए मजबूर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।