अगर पैट कमिंस ने मिस किए IPL 2025 के शुरुआती मैच तो कौन बनेगा SRH का कप्तान? चोट बढ़ाएगी मुश्किल?

Pat Cuminns: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि उनकी जगह कौन टीम की कमान संभाल सकता है।

iconPublished: 13 Mar 2025, 05:09 PM
iconUpdated: 13 Mar 2025, 05:10 PM

SRH Captain IPL 2025 If Pat Cummins Misses: पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइडर्स हैदराबाद ने आईपीएल के पिछले सीजन (2024) में फैंस को खूब प्रभावित किया था। टीम की तरफ से ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली थी, जिसने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था। अब सामने आई खबर निराश कर देने वाली है, जिसमें बताया कि कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मुकाबले इंजरी के चले मिस कर सकते हैं। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि कमिंस की जगह कौन टीम की कमान संभालेगा? आइए जानते हैं।

इंजरी से परेशान Pat Cummins

बता दें कि पैट कमिंस इंजरी से परेशना चल रहे हैं। उन्होंने इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी मिस की थी। इसके अलावा कमिंस श्रीलंका दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा नहीं थे। अब बताया जा रहा है कि इंजरी के चलते कमिंस आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले मिल कर सकते हैं।

Pat Cummins की जगह कौन हो सकता है कप्तान

कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैदराबाद के कप्तान के रूप में अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अभिषेक को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन कप्तानी के लिए वह मशहूर नहीं हैं।

बताते चलें कि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था। उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 32.26 की औसत और 204.21 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे, जिसमें हाई स्कोर 75* रनों का रहा।

अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर

गौरतलब है कि अब तक अभिषेक ने अपने आईपीएल करियर में 63 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 61 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 25.50 की औसत और 155.24 के स्ट्राइक रेट से 1377 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 75* रनों का रहा।

Read more:

पड़ोसी मुल्क का फिर उड़ा मखौल! IPL फ्रेंचाइजियों के कारण The Hundred 2025 से हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छुट्टी? जानें पूरा मामला

Follow Us Google News