पड़ोसी मुल्क का फिर उड़ा मखौल! IPL फ्रेंचाइजियों के कारण The Hundred 2025 से हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छुट्टी? जानें पूरा मामला

The Hundred 2025: इंडियन प्रीमियर लीग से तो पाकिस्तानी खिलाड़ी पहले ही बाहर हैं। अब द हंड्रेड 2025 में भी कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नजर नहीं आने वाला है। अब इसके पीछे की वजह आईपीएल फ्रैंचाइजी को बताया जा रहा है।

iconPublished: 13 Mar 2025, 04:30 PM
iconUpdated: 13 Mar 2025, 11:34 PM

No One Pakistani Players in The Hundred 2025 Draft: पाकिस्तान टीम के साथ फिलहाल कुछ सही नहीं चल रहा है. पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम में कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही गई। लेकिन अब एक और मामला सामने आया है। यह मामला इंग्लैंड की पॉपुलर लीग द हंड्रेड (The Hundred 2025) से जुड़ा है।

The Hundred 2025 के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी सुर्खियों में क्यों है?

द हंड्रेड 2025 (The Hundred 2025) के लिए महिला कैटेगरी में 5 और पुरुष कैटेगरी में 45 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन इनमें से किसी भी खिलाड़ी को द हंड्रेड 2025 के ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया। अब इसका कारण इंडियन प्रीमियर लीग बताया जा रहा है और इसे आईपीएल फ्रेंचाइजी से जोड़ा जा रहा है।

IPL फ्रेंचाइजी है बड़ी वजह?

इस साल द हंड्रेड में एक बड़ा बदलाव हुआ है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पहली बार बाहरी निवेश की अनुमति दी, जिससे चार टीमों में आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों ने हिस्सेदारी खरीद ली। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि इसका असर ड्राफ्ट पर भी दिखा। दरअसल, IPL और पाकिस्तान क्रिकेट के बीच संबंध लंबे समय से तनावपूर्ण हैं। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर IPL में अनौपचारिक प्रतिबंध लगा हुआ है।

हाल ही में साउथ अफ्रीका की SA20 लीग में भी यही पैटर्न देखने को मिला था, जहां आईपीएल मालिकों की वजह से किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी। अब द हंड्रेड में भी इसी तरह का ट्रेंड देखने के बाद क्रिकेट जगत में बहस तेज हो गई है। हालांकि, ईसीबी ने पहले ही साफ कर दिया था कि कोई 'अनौपचारिक प्रतिबंध' नहीं होगा। ऐसे में यह कहना गलत है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को द हंड्रेड 2025 ड्राफ्ट (The Hundred 2025 Draft) से बाहर रखा गया।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का इंटरनेशनल शेड्यूल बना सबसे बड़ी बाधा?

The Hundred 2025 का शेड्यूल 5 अगस्त से 31 अगस्त तक का है, जो पाकिस्तान के बिजी इंटरनेशनल शेड्यूल से पूरी तरह टकरा रहा है। आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) 2023-27 के अनुसार, इस दौरान पाकिस्तान को वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद सितंबर के दूसरे हफ्ते में एशिया कप 2025 भी होना है।

ऐसे में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध रहने की संभावना बेहद कम थी। टीमों ने पिछले सीजन के अनुभवों से सीख लेते हुए ऐसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी, जो पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध रह सकें।

Read More Here:

RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब या MI, CSK के हाथ लगेगी ट्रॉफी? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Rohit Sharma की रेंज रोवर कार की नंबर प्लेट ने लूटी महफिल, जानिए क्यों है इतनी खास? क्रिकेट से है खास कनेक्शन

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में किया शामिल, IPL 2025 से पहले आया रिप्लेसमेंट

Follow Us Google News