माही भाई से हारना पसंद करूंगा... FINAL हारने बाद हार्दिक ने जीता करोड़ों फैंस का दिल

गुजरात की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक ऐसा बयान सामने आया, जिसने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। हार्दिक ने कहा कि अगर मुझे हारना ही था, तो मैं एमएस धोनी से हारना पसंद करूंगा।

New Update
image credit ipl/ bcci

image ipl/bcci

लगातार बढ़ते इंतजार के बीच आखिरीकार IPL 2023 को उसका विजेता मिल गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया, जहां सीएसके ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को धूल चटाई। बारिश से बाधित मुकाबले में सुपर किंग्स के सामने 15 ओवर में 171 रन का टारगेट था। आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 4 रन की दरकार थी। 

रवींद्र जडेजा स्ट्राइक पर थे और उन्होंने शानदार चौका जड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार आईपीएल की खिताब जीता दिया। गुजरात की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक ऐसा बयान सामने आया, जिसने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें- 'ये रिटायरमेंट का बेस्ट टाइम है, लेकिन...', संन्यास पर Dhoni ने लगाया पूर्णविराम

हार्दिक ने जीता दिल 

फाइनल में मिली करीबी हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगर मुझे हारना ही था, तो मैं बिल्कुल एमएस धोनी से हारना पसंद करूंगा। हार्दिक ने कहा, 

"मैं उनके (एमएस धोनी) के लिए बहुत खुश हूं, नियति ने यही लिखा था। अगर मुझे हारना ही है, तो मैं धोनी के खिलाफ ही हारना पसंद करूंगा। अच्छी चीजें, अच्छे लोगों के साथ होती हैं और वह बेहतरीन लोगों में से एक हैं। भगवान काफी दयालु रहे हैं, मेरे ऊपर भी भगवान की कृपा है, लेकिन आज रात उनकी थी। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि हम बहुत दिल से खेलते हैं।"

हार पर क्या बोले पांड्या

गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार पांड्या की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी। आईपीएल 2022 में टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। हार्दिक ने चेन्नई के खिलाफ मिली हार पर कहा, 

''मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हमने सबकुछ सही किया। हम पूरे दिल से खेले और मुझे अपनी टीम पर गर्व है, जिस तरह से उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में फाइट की। हमारा एक उद्देश्य है कि हम जीतते एक साथ हैं, हम हारते एक साथ हैं। मैं यहां कोई भी बहाना नहीं बनाऊंगा। सीएसके ने बेहतर खेल क्रिकेट खेली। हमने काफी शानदार बल्लेबाजी की, खासकर साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने। इस लेवल पर इतना अच्छा खेलना आसान नहीं होता है।''

गुजरात टाइटंस के कप्तान ने आगे कहा,

''हम हर खिलाड़ी को बैक करते हैं और कोशिश करते हैं हम उनका बेस्ट इस्तेमाल कर सकें। लेकिन उनकी सफलता, उनकी सफलता है। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की… मोहित शर्मा, राशिद खान और मोहम्मद शमी (Mohit Sharma, Rashid Khan and Mohammed Shami) सभी।''

ये भी पढ़ें- IPL 2023 FINAL: फाइनल में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, धोनी-रायडू ने रचा इतिहास

ये भी पढ़ेंः खिताबी जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाए सुपर किंग्स, जडेजा बोले ये जीत माही भाई के नाम

Latest Stories