Ibrahim Zadran: अफगानिस्तान के 23 वर्षीय बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान शतक ठोका। उनकी पारी की बदौलत अफगान टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया। इब्राहिम ने आउट होने से पहले 146 गेंदों का सामना करके 177 रन ठोके।
इस इनिंग के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई सारे कीर्तिमान स्थापित किए। ऐसा करने वाले वह अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी भी बन गए। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।
Ibrahim Zadran ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए ढेरों रिकॉर्ड
इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) इस समय काफी चर्चाओं में हैं। दरअसल इस खिलाड़ी ने लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में शतक लगाया। साथ ही अफगान ओपनर ने 177 रनों की भारी भरकम पारी भी खेली। इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बैटर बन गए हैं।
वह अफगानिस्तान की ओर से 50 ओवर वर्ल्ड कप व आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सेंचुरी जड़ने वाले भी पहले क्रिकेटर बने हैं। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 2023 विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान की ओर से विश्व कप में पहला शतक ठोकने की भी उपलब्धि हासिल की थी।
यही नहीं, जादरान के नाम अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर दर्ज हो गया है। अफगान बल्लेबाज ने इंग्लैंड के विरुद्ध 177 रनों की इनिंग खेली। इससे पहले इंग्लैंड के बेन डकेट के नाम ये रिकॉर्ड था। बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 165 रन ठोके थे। इब्राहिम जादरान की ये पारी तब आई है, जब चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।