GT vs MI: कैसा रहेगा क्वालिफायर के दौरान मौसम का हाल, बारिश आई तो कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में?

इससे पहले फाइनल में जगह बनाने के लिए शुक्रवार 26 मई को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आमने-सामने होंगी।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

IPL 2023 अब अपने अंतिम मुकाम तक पहुंच गया है, अब इस टूर्नामेंट के 2 ही मैच शेष रह गए हैं। रविवार, 28 मई को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले फाइनल में जगह बनाने के लिए शुक्रवार 26 मई को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आमने-सामने होंगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाला GT vs MI मैच एक प्रकार से सेमीफाइनल मैच होगा। 

इस मैच की विजेता टीम को फाइनल में CSK से टकराने का मौका मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। इस बार दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है। इस नॉक आउट मैच को जीतने का दोनों ही टीमें भरसक प्रयास करेंगी।लेकिन प्रशंसकों को चिंता इस बात की है कि अगर किसी कारण ये मैच पूरा नहीं हुआ तो फिर फाइनल में पहुंचने वाली टीम का निर्णय किस तरह होगा?  

ये भी पढ़ें: WTC Final: Team India New Jersey में आएगी नजर, BCCI ने शेयर की नई ट्रेनिंग किट के साथ फोटो

अगर मैच नहीं हुआ तो कौन करेगा फाइनल के लिए क्वालिफाई? 

image credit ipl/ bcci

इस समय सभी के मन में ये सवाल है कि अगर बारिश आने के कारण या किसी अन्य कारण से ये मैच पूरा नहीं हो सका तो फाइनल में पहुंचने वाली टीम का निर्णय कैसे किया जाएगा, क्योंकि नॉक आउट स्टेज का मैच होने के कारण इसमें रिजल्ट आना जरूरी है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस स्थिति में लीग स्टेज के दौरान अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम क्वालिफाई करेगी। 

इस लिहाज से गुजरात टाइटन्स की टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, क्योंकि वो न सिर्फ मुंबई इंडियंस से ऊपर रही थी, बल्कि उसने पाइंट्स टेबल भी टॉप किया था। जबकि मुंबई की टीम ने चौथे स्थान पर रहते हुए इस नॉक आउट स्टेज में प्रवेश किया था और फिर लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मैच जीतकर इस दूसरे क्वालिफायर तक पहुंची है।   

ये भी पढ़ें: ECB के साथ अपना अनुबंध खत्म करेंगे Jason Roy, इस लीग से जुडने के लिए लिया निर्णय

मैच के दौरान कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम? 

image credit ipl/ bcci

अगर दूसरे क्वालिफायर मैच के दौरान अहमदाबाद के मौसम (Weather in Ahmedabad) की बात करें, तो शुक्रवार को इस मुकाबले के दौरान आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना केवल 20% ही है, इस कारण इस मैच में बारिश की वजह से खलल पड़ने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन बीच में थोड़े बहुत बादल छा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Irfan Pathan को है Rohit Sharma की कप्तानी में न खेल पाने का मलाल, वीडियो शेयर कर किया दर्द बयां

दूसरे क्वालिफायर के दौरान मौसम में नमी 42% तक रह सकती हैं। अगर तापमान की बात करें तो इस दिन अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम तापमान  41 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को अहमदाबाद में 26 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है। इस तेज गति की हवा के कारण ओस की संभावना कम रहेगी। 

Latest Stories