Hasin-Shami Controversy: सुप्रीम कोर्ट पहुंची हसीन जहां, शमी पर फिर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में अब एक नया मोड आ गया है, इस याचिका में उन्होंने शमी पर अभी भी टीम इंडिया (Team India) के साथ विदेशी दौरों के दौरान महिलाओं से अनैतिक संबंध रखने के आरोप लगाए हैं।

New Update
haseen .png

image credit google

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच का विवाद (Hasin-Shami Controversy) जगजाहिर है। दोनों ने कुछ साल पहले अपनी राहें जुदा करते हुए अलग होने का फैसला किया था। हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपने पति मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर कई तरह के आरोप लगा कर तलाक के लिए मुकदमा फाइल किया था, जो अभी लंबित है। हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों में दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने जैसे कई आरोप शामिल थे। 

इस मामले में अब एक नया मोड आ गया है, शमी की पत्नी हसीन ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। अपनी इस याचिका में उन्होंने शमी पर अभी भी टीम इंडिया (Team India) के साथ विदेशी दौरों के दौरान महिलाओं से अनैतिक संबंध रखने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अभी भी शमी के कई महिलाओं से रिश्ते हैं। शमी इस समय IPL 2023 में गुजरात टाइटन्स की ओर से भाग ले रहे हैं। 

 ये भी पढ़ें: LSG vs CSK: बारिश ने फेरा दोनों टीमों के अरमानों पर पानी, लखनऊ मैच हुआ रद्द

सुप्रीम कोर्ट पहुंची हसीन जहां 

shami hasin .png

मोहम्मद शमी के खिलाफ हसीन जहां अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करते हुए पुराने आरोपों को तो दोहराया ही है, साथ ही उन पर कई नए आरोप भी लगाए हैं। इस रिट में हसीन जहां ने कहा है कि मोहम्मद शमी के अभी भी कई महिलाओं से अनैतिक संबंध हैं। वो विदेशी दौरों में महिलाओं के साथ संबंध रखते हैं। उन्होंने शमी की गिरफ्तारी की ,मांग भी की है। 

इस याचिका में आईपीएल में चीयरलीडर के तौर पर काम कर चुकी हसीन जहां ने कहा है कि मोहम्मद शमी अनैतिक मामलों को मैनेज करने के लिए एक अन्य फोन का प्रयोग करते थे। उनके मुताबिक उस फोन को कोलकाता की लाल बाजार पुलिस ने जब्त भी किया था। इस याचिका में हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार मोहम्मद शमी आज भी कई तरह की अनैतिक गतिविधियों में शामिल हैं। 

 ये भी पढ़ें: मुंबई की जीत में चमके Surya, ईशान ने भी खेली धमाकेदार पारी; पंजाब की 5वीं हार

पहले भी लगाए थे आरोप 

shami .png

हसीन जहां द्वारा शमी पर आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है, वो पहले भी शमी पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। इनमें दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने के अलावा मैच फिक्सिंग में शामिल होने जैसे कई आरोप शामिल थे। हालांकि शमी ने तब भी इन आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया था। मैच फिक्सिंग केस में उन्हें बीसीसीआई ने जांच के बाद क्लीन चिट दे दी थी। 

 ये भी पढ़ें: SRH vs KKR: हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे Andre Russell

वैसे इन दोनों के बीच चल रहे केस में इस साल की शुरुआत में कोलकाता की एक अदालत ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी से हसीन जहां को हर महीने 1.30 लाख रुपए देने का आदेश दिया था। जिसमें से 80 हजार उनकी बेटी के लिए और 50 हजार रुपये उनकी पत्नी के लिए मासिक गुजारा भत्ता के तौर पर शामिल था। हालांकि हसीन ने इस राशि को कम बताते हुए और भी ज्यादा रकम की मांग की थी। अब उन्होंने इस केस में सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है। 

Latest Stories