WTC Final में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, हरभजन सिंह ने बताई अपनी पसंद

टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद Harbhajan Singh का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भज्जी ने प्लेइंग-11 में भरत की जगह राहुल को बतौर विकेटकीपर चुना है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh, image twitter

जून में खेले जाने वाले ICC WTC Final के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे, जबकि 15 महीनों के इंतजार के बाद अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की भी टेस्ट टीम में वापसी देखने को मिली है। वहीं चयनकर्ताओं ने टीम में बतौर विकेटकीपर केएस भरत को शामिल किया है। स्क्वॉड में केएल राहुल का नाम भी शामिल है, लेकिन बोर्ड ने भरत के नाम के आगे ही विकेटकीपर लिखा है।

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने आने के बाद बड़ा सवाल ये है कि मैच में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी कौन निभाएंगे। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भरत और राहुल में से किस पर दांव लगाएंगे। फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये मैच 7 से 11 जून के बीच द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- WTC Final के लिए टीम इंडिया घोषित, अजिंक्य रहाणे की वापसी; राहुल भी टीम में

vs

भज्जी ने बताई अपनी पसंद

टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद पूर्व दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भज्जी ने प्लेइंग-11 में केएस भरत की जगह केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर चुना है। हरभजन के अनुसार,

''मैं केएस भरत के आगे केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग-11 में शामिल करूंगा, क्योंकि उन्होंने इस मैदान (ओवल) पर टेस्ट शतक लगाया है। भरत इंग्लैंड में विकेटकीपिंग जरूर अच्छी कर सकते हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी शायद थोड़ी कमजोर पड़ जाएगी।''

ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे की वापसी पर एमएसके प्रसाद का बड़ा बयान, बोले- चयनकर्ताओं ने...

2018 में जड़ा था शतक

2018 में जब भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, तब केनिंग्टन ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था। राहुल ने भारत की दूसरी पारी में 224 गेंदों पर 149 रन की पारी खेली थी। साथ ही इस मैदान पर खेले 2 टेस्ट मैचों में उन्होंने 62.25 की औसत से 4 पारियों में कुल 249 रन बनाए हैं।

वहीं इंग्लैंड की धरती पर केएल राहुल ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले और 34.11 की औसत से 614 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला।

बता दें कि केएल राहुल वनडे टीम में बतौर विकेटकीपर ही खेलते हैं और मध्य क्रम में ही बैटिंग के लिए आते हैं। हालांकि, टेस्ट में राहुल को कीपर की भूमिका में नहीं देखा गया है। 

भरत ने बल्ले से किया निराश

आईपीएल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएस भरत को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। सीरीज के सभी 4 मैचों में उनको प्लेइंग-11 में मौका मिला। भरत ने अपनी कीपिंग से तो सभी को खासा प्रभावित किया, लेकिन बल्ले से छाप न छोड़ सके। 

6 पारियों में युवा खिलाड़ी ने 20.20 की साधारण सी औसत से कुल 101 रन बनाए, इस दौरान उनका सबसे स्कोर 44 रन था। हां, विकेट के पीछे उन्होंने 7 कैच और 1 स्टंपिंग की जरूर की थी।

फाइनल के लिए भज्जी की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन / शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में रहाणे की वापसी के बाद खुशी से झूम छठे फैंस, ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता

Latest Stories