GT Probable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की तरह ही 2025 के सीजन में भी गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में दिख रही है। उस सीजन में गुजरात ने अपने लीग मैच में 20 अंक जोड़े थे और आईपीएल 2022 का खिताब भी जीतने में सफल रही थी। लेकिन आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) को अभी दो लीग मैच और खेलने हैं और उसके पॉइंट्स टेबल पर 18 अंक हैं।

इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि गुजरात अगले मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी या नहीं।

GT का अगला मैच

22 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 65वां मैच खेला जाना है। यह मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। आपको बता दें कि गुजरात ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। अब गुजरात टाइटंस की कोशिश इस मैच को जीतकर टॉप पर बने रहने की होगी।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।
    इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन

आईपीएल 2025 गुजरात टाइटंस स्क्वॉड

शुभमन गिल, साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जानत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, जोस बटलर।

Read More Here:

बारिश नहीं बिगाड़ पाएगी IPL 2025 का रोमांच! BCCI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, Eshan Malinga के शानदार कैच के बाद संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?

रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल