GT vs CSK: गुजरात को जीत के लिए चाहिए 179 रन, शतक से चूके Ruturaj Gaikwad

अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings) के बीच आईपीएल 2023 (Indian Premier League 2023) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।

New Update
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: Image credit: IPL

GT vs CSK Live, IPL 2023 live, IPL 2023 Live update, GT vs CSK, MS Dhoni, Hardik Pandya: अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings) के बीच आईपीएल 2023 (Indian Premier League 2023) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 179 रनों की दरकार है। 

कॉनवे रहे फेल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने डेवोन कॉनवे को बोल्ड किया। उन्होंने 6 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाया। इसके साथ ही शमी ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। आईपीएल में शमी का यह 100वां विकेट था। कॉनवे के बाद मोईन अली के रूप में चेन्नई को दूसरा झटका लगा। छठे ओवर की 5वीं गेंद पर राशिद खान ने उन्हें ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। अली ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स भी कुछ खास नहीं कर सके। 8वें ओवर की चौथी गेंद पर चेन्नई को तीसरा झटका लगा। राशिद खान ने स्टोक्स को भी साहा के हाथों कैच आउट कराया। स्टोक्स ने 6 गेंदों पर 7 रन बनाए।

शतक से चूके ऋतुराज

13वें ओवर की 5वीं गेंद पर चेन्नई का चौथा विकेट गिरा। जोशुआ लिटिल ने अंबाती रायुडू को बोल्ड किया। उन्होंने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए। जोशुआ लिटिल आईपीएल में विकेट लेने वाले आयरलैंड के पहले खिलाड़ी बने। 18वें ओवर की पहली गेंद पर सीएसके को 5वां झटका लगा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अल्जारी जोसेफ ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। ऋतु ने 50 गेंदों पर 92 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 शानदार छक्के लगाए। 

अल्जारी जोसेफ ने कराई वापसी

इसी ओवर की चौथी गेंद पर चेन्नई का एक और विकेट गिरा। ऑलरांउडर रवींद्र जडेजा ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाया। अल्जारी ने उन्हें बाउंड्री पर विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर CSK का 7वां विकेट गिरा। शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 19 रन बनाए। शमी ने उन्हें राशिद के हाथों कैच आउट कराया। एमएस धोनी 7 गेंदों पर 14 और मिचेल सेंटनर 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से शमी, राशिद और जोसेफ ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं जोशुआ लिटिल को 1 सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: LSG vs DC: जानें कैसे फ्री में देख सकते हैं दिल्ली और लखनऊ का मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2023: पहले ही मैच में शमी का धमाका, कॉनवे को आउट कर लगाया 'स्पेशल शतक'

Latest Stories