पैर न छूने पर टीम से बाहर हुए है GAUTAM GAMBHIR

रवि अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक हैरान कर देने वाला किस्सा बताया। जब गौतम गंभीर को किसी सिलेक्टर के पैर न छूने पर टीम से बाहर कर दिया गया था।

author-image
By Lakshit Mehndhiratta
New Update
WhatsApp Image 2024-05-21 at 14.03.18.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रवि अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। गौतम गंभीर ने बताया है कि जब किसी से एक्टर के पैर न छूने पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। यह इंटरव्यू एक बार फिर से गौतम गंभीर के क्रिकेट के खेल को लेकर अनुशासन और करियर को लेकर ईमानदारी का एक शानदार उदाहरण है। 

इन दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स के मैटर चल रहे गौतम गंभीर की टीम आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है। प्वाइंट टेबल में इस टीम ने नंबर एक के स्थान पर खत्म किया है और अब हैदराबाद के सामने पहले क्वालीफायर मुकाबले खेलने के लिए तैयार है। अपने पूरे ही कैरियर में गौतम गंभीर को सफलतपूर्वक परियों के लिए एवं खेल को लेकर अपने डेडीकेशन के लिए जाना जाता आया है। यहां तक की खेल को अलविदा कहने के बाद भी जिस प्रकार से गौतम गंभीर ने आईपीएल की टीमों को कोच करते हुए उन्हें सफलता दिलवाई है वह भी किसी शानदार प्रदर्शन से काम नहीं है। पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स के मैटर के बतौर पहले दो सीजन में उन्हें प्लेऑफ का रास्ता तय करवाया और इस बार कोलकाता के मैटर के तौर पर गंभीर की टीम पहले क्वालीफायर मुकाबले भी खेलेगी। 

रवि अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने अपने अंदर 14 क्रिकेट के दिनों के बारे में एक किस्सा बताया कि जब गंभीर ने एक सिलेक्ट के पर नहीं छुए थे जिसके चलते गौतम गंभीर को उसे स्क्वाड में मौका नहीं दिया गया था। यह गौतम गंभीर का पहला अंदर 14 टूर्नामेंट था। इसके बाद गौतम गंभीर ने कहा कि उसे दिन से लेकर अभी तक मैं खुद से वादा किया है की ना ही मैं किसी और के पर छूंगा और ना ही किसी और को अपने पैर छूने दूंगा।
It's the WORST THING to happen to ODIs. ICC messed it up': Gambhir points  out ICC's major fault- Republic World

शादी में गंभीर ने यह भी बताया कि जब मैं अंदर 16 अंदर-19 एवं रणजी ट्रॉफी का क्रिकेट खेलता था और जब भी मैं अपनी बल्लेबाजी में और समर्थ रहता था उसके बाद लोग मुझे यही सलाह देते थे कि आप एक अच्छे बिजनेस परिवार से आते हैं और आपको क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है। 

READ MORE HERE:

कब लेंगे MS DHONI RETIREMENT : CSK OFFICIAL ने बताया

HARBHAJAN का बड़ा बयान इस युवा का जल्द होगा DEBUT- IPL 2024

RCB का ऐसा खिलाड़ी जो CRICKET खेलना छोड़ने वाला था

Shahid Afridi ने किया Virat Kohli का स्वागत! Kohli की पाकिस्तान में खेलने पर दी प्रतिक्रिया

RCB से हार के बाद MS DHONI लौटे रांची!



Gautam Gambhir | Ravichandran Ashwin

#Gautam Gambhir #Ravichandran Ashwin
Latest Stories