Gautam Gambhir Support Staff Abhishek Nayar Ryan Ten Doeschate Might Get Fired After Batting Coach Sitanshu Kotak Arrival: भारतीय क्रिकेट टीम के हाल पिछले कुछ महीनों में बहुत खराब रहे हैं। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐतिहासिक हार मिली। उसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी है। बल्लेबाजों की खराब फॉर्म के बीच BCCI को सितांशु कोटक को नए बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त करना पड़ा है।

Gautam Gambhir Support Staff Abhishek Nayar Ryan Ten Doeschate Might Get Fired After Batting Coach Sitanshu Kotak Arrival

दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार गंभीर ने बीसीसीआई से एक बैटिंग कोच को नियुक्त करने की गुहार लगाई थी। उनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया है और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले पूर्व भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेटर सितांशु कोटक को नए बैटिंग कोच के तौर पर नियुक्त कर लिया गया है। चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी करीब आ रही है, ऐसे में यह BCCI द्वारा लिया गया बहुत महत्वपूर्ण फैसला है।

मगर पिछले दिनों गौतम गंभीर का सपोर्ट स्टाफ आलोचनाओं में घिरा रहा है। याद दिला दें कि जब गंभीर हेड कोच बने थे, तब उन्होंने खुद कहकर अभिषेक नायर और रायन टेन डोइशे को अपना सहायक कोच बनाने की मांग की थी। गंभीर, अभिषेक और रायन इससे पहले KKR में एकसाथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि BCCI विशेष रूप से अभिषेक और रायन की नौकरी खा सकती है।

एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि BCCI अधिकारियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से पूछा है कि अभिषेक नायर और रायन टेन डोइशे टीम के प्रदर्शन में कुछ बड़ा योगदान दे भी रहे हैं या नहीं। अगले कुछ मुकाबलों और सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो संभव है कि गौतम गंभीर के दो दोस्त यानी अभिषेक नायर और रायन टेन डोइशे की टीम से छुट्टी की जा सकती है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।