Gautam Gambhir: टेस्ट फॉरमैट से रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद देखा जाए तो हर दिन टीम इंडिया में एक अलग ही बदलाव देखने को मिल रहा है। इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इंग्लैंड दौरे पर रोहित के संन्यास के बाद किस खिलाड़ी को कप्तान के रूप में उतारा जाएगा जो इस लंबे दौरे के दौरान टीम इंडिया का बेहतरीन रूप से नेतृत्व कर सके,
तो आपको बता दे की हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अब एक ऐसे चेहरे की तलाश पूरी कर ली है जो इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और अजीत आगरकर से भी इस बात के लिए सहमति बन चुकी है।
Gautam Gambhir: प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी नए कप्तान की घोषणा

20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। उससे पहले 23 या 24 मई को प्रेस कांफ्रेंस करके एक नए कप्तान का ऐलान किया जा सकता है जिसमें शुभमन गिल की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजीत अगरकर जैसे खिलाड़ियों ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है।
हालांकि अंतिम फैसला बीसीसीआई के चयन कर्ता और बोर्ड के अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा, जिस तरह से मैनेजमेंट नए और युवा खिलाड़ियों को शामिल करने की ओर तेजी से बढ़ रही है। वैसे में यह तय दिख रहा है कि शुभमन गिल इस दौरे पर कप्तान हो सकते हैं।
टेस्ट में कप्तानी का नहीं है अनुभव
शुभ्मन गिल को अभी तक केवल टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए देखा गया है और आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस की कमान संभालते हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर पहली बार होगा जब शुभमन गिल को रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी दी जाएगी। पिछले बार जब भारतीय टीम जिंबॉब्वे दौरे पर थी तब शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था, लेकिन मैनेजमेंट को विश्वास है कि टी-20 फॉर्मेट की तरह ही यह खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में भी भारत का दमदार तरीके से प्रतिनिधित्व करेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि शुभमन गिल को मुंबई बुलाया गया जहां पर उनकी मीटिंग गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजीत अगरकर के साथ लगभग 2 घंटे तक चली जिसमें आगामी सीरीज के लिए रोड मैप तैयार करने पर काम किया गया।
Read Also: आखिर क्यों टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली ने लिया संन्यास? रिटायरमेंट के कुछ दिनों बाद मिला जवाब!