मौजूदा समय में देखा जाए तो तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार है जिसने 9 महीने के अंतराल में ही दो आईसीसी खिताब को अपने नाम किया जिससे यह साफ स्पष्ट नजर आ रहा है कि मैनेजमेंट जिस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है, वह काम आ रही है। हर साल देखा जाता है कि आईपीएल की वजह से कई खिलाड़ी अपने दमदार खेल दिखाकर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाए
लेकिन अब इसी आईपीएल के कारण टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाने वाली है क्योंकि कई खिलाड़ियों ने चयन के लिए मैनेजमेंट को प्रभावित भी किया है लेकिन हर खिलाड़ी को मौका मिल पाना संभव नहीं होता है, जिस कारण अब कई खिलाड़ियों ने दूसरे देशों के लिए खेलने का फैसला लिया है।
Team India के किन-किन खिलाड़ियों ने छोड़ा साथ

हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिन तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं रवि चंद्रन, अभिषेक आनंद और अब्दुल समद जैसे खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल में अपना दमदार खेल जरूर दिखाया, लेकिन अब दूसरे देश में खेलने के लिए तैयार है। आईपीएल 2025 में अब्दुल समद ने अपनी बल्लेबाजी से जमकर जलवा बिखेरा जो अब भारत के लिए नहीं बल्कि जापान के लिए खेलने वाले हैं। जापान के लिए खेलने वाले यह खिलाड़ी आईपीएल स्टार नहीं बल्कि भारत में ही जन्मे एक दूसरे खिलाड़ी है, जो लेफ्ट आर्म स्पिनर है।
इस खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया है जिसने कुल चार मुकाबले में चार विकेट लेने का काम किया है। वही सबाओरीश रवी चंद्रन जिन्होंने साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और उसके बाद से ही टीम (Team India) के लिए कमाल कर रहे हैं। इस खिलाड़ी का जन्म भी भारत में हुआ था लेकिन कुछ सालों बाद वह जापान के लिए क्रिकेट खेलने लगे जिसने 39 टी-20 मैच में 46 विकेट लिए।
इस लिस्ट में एक नाम युवा बल्लेबाज अभिषेक आनंद का भी है जो पिछले कई सालों से जापान के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। इस खिलाड़ी का जन्म अभी भारत में हुआ जिसने अपने करियर में तीन टी-20 मैचों की तीन पारियों में 18 विकेट लेने का काम किया है।
टीम में मौका नहीं मिलने के कारण लेना पड़ा फैसला
यह कोई पहली बार नहीं है और भारत के लिए तो कोई नई बात नहीं है। मौजूदा समय में देखा जाए तो कई विदेशी टीम में भारतीय मूल के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें कभी टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका मिला हो या फिर उन्होंने मौका पाने की कोशिश की लेकिन अपनी निरंतरता को बरकरार नहीं रख पाने के कारण या फिर टीम में मौका नहीं मिलने के कारण उन्होंने देश छोड़कर दूसरे देश में जाने का फैसला लिया।
Read Also: Mustafizur Rahman की IPL 2025 में एंट्री पर संकट! NOC की अटकलों ने बढ़ाई Delhi Capitals की टेंशन