PSL टीम Multan Sultans के फ्रेंचाइजी ने किया सुसाइट, Alamgir Tareen के निधन से Pakistan में पसरा मातम

पाकिस्तान में खेली जाने वाली पीएसएल (PSL) से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। जिसने पाकिस्तान क्रिकेट को बुरी तरह से हिला कर रख दिया है। आलमगीर (Alamgir Tareen) ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit PCB

image credit PCB

पाकिस्तान में खेली जाने वाली पीएसएल (PSL) से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। जिसने पाकिस्तान क्रिकेट को बुरी तरह से हिला कर रख दिया है। पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के मालिक आलमगीर (Alamgir Tareen) ने लाहौर के गुलबर्ग इलाके में स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली। जिससे पाकिस्तान क्रिकेट को गहरा सदमा लगा है। 

ये भी पढ़ेंः कैप्टन कूल MS Dhoni मना रहे है आज अपना जन्मदिन, सोशल मीडिया पर आई बधाई संदेशों की बाढ़

आलमगीर ने अत्महत्या की 

लाहौर पुलिस ने बताया कि "आलमगीर तरीन ने बंदूक से खुद को सिर में गोली मार ली। उन्होंने ये कदम गुलबर्ग स्थित अपने आवास पर उठाया।" गुरूवार को मुल्तान सुल्तांस के मालिक आलमगीर तरीन ने सुसाइट कर लिया, इसकी पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया ने भी की। उनके इस कदम के उठाने के पीछे की वजह का हालांकि खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Zaka Ashraf बने नए PCB चेयरमैन, लेंगे Najam Sethi की जगह

मीडिया की खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह किसी गंभीर बीमारी से परेशान चल रहे थे, इसलिए उन्होंने ये कठोर कदम उठाया। लेकिन उनके रिशतेदार और नजदीकी लोग इस बात से इंकार कर रहे है। इसलिए उनकी खुदखुशी की वजह का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा। 

ये भी पढ़ेंः 2007 विश्व कप में Team India को बाहर करने वाले, Tamim Iqbal ने अचानक Cricket को अलविदा कहा

कई हस्तियों ने शोक प्रकट किया  

image credit pcb

उनके निधन पर पाकिस्तान में शोक का माहौल है, खेल जगत व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने इस अफसोसजनक घटना पर शोक जताया है। उनकी फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस सहित कई और पीएसएल फ्रेंचाइजी ने भी इस खबर पर दुख जताया है। जिनमें पीएसएल चैम्पियन लाहौर कलंदर्स, पेशावर जाल्मी आदि शामिल हैं। मुल्तान सुल्तांस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट की ओर से कहा है कि वे तरीन के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हैं। 

ये भी पढ़ेंः WI Tour पर टी20 सीरीज के लिए Indian Squad का ऐलान, इन 2 चेहरों को Team India में मिली एंट्री

मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा, "हम इस कठिन समय में आलमगीर तरीन के परिवार के साथ खड़े हैं। वो एक खेल प्रेमी थे, जो महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों और महिलाओं के लिए एक ठोस मंच स्थापित करने और उन्हें अपने कौशल को और विकसित करने के लिए सर्वोत्तम यथासंभव संसाधन प्रदान करने की दिशा में काम करते थे।"

Latest Stories