FIFA Post For Rohit Sharma Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनके 38वें जन्मदिन पर दुनियाभर से शुभकामनाएं मिलीं, लेकिन सबसे खास शुभकामनाएं फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े मंच से मिलीं। फीफा विश्व कप के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से रोहित शर्मा को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं गईं, जिसमें अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी का जिक्र किया गया।

FIFA ने यूं मनाया Rohit Sharma का बर्थडे

दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक खास कोलाज शेयर किया गया। इस कोलाज में दो तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले साल बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जश्न मना रहे हैं और ट्रॉफी को उसी अंदाज में उठा रहे हैं, जैसे 2022 फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत के बाद लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई थी। दोनों ही तस्वीरों में खिलाड़ियों के हाव-भाव और ट्रॉफी उठाने का अंदाज काफी हद तक एक जैसा है।

FIFA ने खास अंदाज में लिखा कैप्शन

इस कोलाज के साथ फीफा वर्ल्ड कप ने कैप्शन में "#HBD" (हैप्पी बर्थडे) लिखा है और साथ में दो क्राउन की इमोजी भी लगाई है। फीफा का यह इशारा इसलिए भी खास है क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लियोनेल मेसी दो अलग-अलग खेलों के दो दिग्गजों के बीच एक दिलचस्प समानता दिखाता है।

रोहित शर्मा के क्रिकेट आंकड़े

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 499 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में 19700 रन बनाए हैं। जिसमें 49 शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित ने अब तक 67 टेस्ट मैचों में 4301 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4231 रन बनाए हैं। रोहित ने 266 आईपीएल मैचों में 29.73 की औसत से 6868 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।