ODI World Cup 2023 के लिए England ने टीम चुनी, कई हैरानी भरे फैसले लिए

कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जिनका चयन तय माना जा रहा था, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है। जबकि कुछ खिलाड़ियों की अचानक टीम में एंट्री हो गई है। टीमों की घोषणा की तारीख 5 सितंबर है।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit ICC

image credit icc

ईसीबी (ECB) ने बुधवार, 16 अगस्त को भारत में होने वाले ओडीआई विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय अंतरिम टीम की घोषणा कर दी है। डिफ़ेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड (England) अपने स्क्वाड में कुछ आश्चर्यजनक बदलाव किए हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जिनका चयन तय माना जा रहा था, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है। 

जबकि कुछ खिलाड़ियों की अचानक टीम में एंट्री हो गई है। टीमों की घोषणा की तारीख 5 सितंबर है, तब तक किसी देश को अपनी अस्थायी विश्व कप टीम की लिस्ट औपचारिक रूप से आईसीसी को सौंपने की ज़रूरत नहीं है। ये लिस्ट 5 सितंबर को देनी होगी  और 28 सितंबर तक इसमें बदलाव किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  ODI World Cup: Rohit Sharma को आई युवी की याद, अय्यर और केएल पर ये कहा

इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने सभी को चौंकाया 

इंग्लैंड ने इस साल होने वाले आईसीसी ओडीआई  विश्व कप के लिए अपनी अंतरिम टीम में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। जिसमें सबसे बड़ा निर्णय दिग्गज ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टीम में शामिल करना है, जिन्होंने पिछली साल ओडीआई फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। 

उनके अलावा एक और नाम जो आश्चर्यजनक रूप से 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, वो है गस एटकिंसन (Gus Atkinson) का नाम। जो बड़े नाम इस लिस्ट से नारारद हैं, वो नाम हैं युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) और स्टार तेज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)। इन दोनों को आश्चर्यजनक रूप से टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

ये भी पढ़ें: Wahab Riaz ने किया संन्यास का ऐलान, WC 2015 में वॉटसन को नाच नचाया था

स्टोक्स और एटकिंसन टीम में शामिल 

टीम की घोषणा होने और उसमें स्टोक्स का नाम शामिल होने के साथ ही स्टोक्स के संन्यास से वापस लौटने की अटकलें सही साबित हुईं। इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कीवी टीम के साथ खेलने के लिए जिन 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है, वही अंतरिम विश्व कप टीम में भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Ireland Tour के लिए टीम आयरलैंड पहुंची, जोश में नजर आई Team India

एटकिंसन को इंग्लैंड की टीम में पहली बार काउंटी चैंपियनशिप और द हंड्रेड में दमदार प्रदर्शन के बाद बुलाया गया है। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी को अपने करियर के दौरान स्ट्रेस फ्रैक्चर के साथ चोटों का सामना करना पड़ा है, जिससे उनके करियर पर असर पड़ा है। एटकिंसन ने अब तक केवल 14 प्रथम श्रेणी मैच, 2 लिस्ट ए गेम और 41 टी20 खेले हैं। 

इंग्लैंड का विश्व कप अभियान 5 अक्टूबर को विश्व कप के शुभारंभ के दिन ही शुरू होगा, जब वो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगा। इससे पहले इंग्लैंड को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। 

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की अंतरिम स्क्वाड इस तरह है- 

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

Latest Stories