Wahab Riaz ने किया संन्यास का ऐलान, WC 2015 में वॉटसन को नाच नचाया था

हालांकि 38 साल के वहाब ने यह भी बताया कि वह पूरे विश्व में होने वाली टी20 लीग्स में अभी भी खेलना जारी रखेंगे। लेकिन अब वो पाकिस्तान (Pakistan) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे। 

New Update
image credit icc

image credit icc

पाकिस्तान के जाने-माने तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) से संन्यास ले लिया है। रियाज ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी ट्ववीट कर दी। हालांकि 38 साल के वहाब ने यह भी बताया कि वह पूरे विश्व में होने वाली टी20 लीग्स में अभी भी खेलना जारी रखेंगे। लेकिन अब वो पाकिस्तान (Pakistan) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे। 

लगाया इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम 

वहाब रियाज ने अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर पर विराम लगाने का फैसला किया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का निर्णय लिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट के निर्णय की जानकारी ट्ववीट कर दी।

ये भी पढ़ें:  Independence Day: खेल जगत भी डूबा जश्न में, खिलाड़ियों ने दी सबको बधाई

उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2020 में खेला था। हाल ही में वो पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते दिखे थे। वो कुछ समय पहले पाकिस्तान की राजनीति से जुड़े हैं और इस साल जनवरी में वो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के स्पोर्ट्स मिनिस्टर बने हैं।   

ये भी पढ़ें:  ODI World Cup: Rohit Sharma को आई युवी की याद, अय्यर और केएल पर ये कहा

करियर में डाले थे कई यादगार स्पेल 

वहाब ने अपने करियर में कई यादगार स्पेल डाले हैं, जिसमें सबसे यादगार स्पेल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डाला गया, स्पेल माना जाता है। जब उन्होंने शेन वॉटसन सहित ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का उन्हीं के घर में जीना दूभर कर दिया था। कंगारुओं के खिलाफ की गई उनकी ये गेंदबाजी उनके करियर की ही नहीं, बल्कि वनडे इतिहास के सबसे घातक स्पेल में से एक मानी जाती है। 

इसी तरह साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली के मैदान पर जंग हुई थी, तो उस मैच में भी वहाब रियाज ने अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित करते हुए कुल 5 विकेट हासिल किए थे। जिसमें विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे।

ये भी पढ़ें: Ireland Tour के लिए टीम आयरलैंड पहुंची, जोश में नजर आई Team India

ऐसा रहा है करियर 

वहाब रियाज ने अपने करियर में 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिए। जबकि 91 वनडे में 120 विकेट लेने के साथ-साथ रियाज ने 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं। इसी तरह 36 T20 मुकाबलों में वहाब ने 34 विकेट हासिल किए हैं। वहाब ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 2011, 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप (ODI World Cup) में भाग लिया था। इस बार भी वो खेलना चाहते थे, लेकिन टीम में चुने जाने के आसार नहीं नजर आने पर उन्होंने ये निर्णय लिया। 

Latest Stories