England Cricket Board: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अब समाप्त हो चुका है और इस नीलामी में कई बड़े-बड़े नाम अनसोल्ड रह गए। तो वहीं कुछ प्लेयर्स को मोटी रकम देकर टीमों ने अपने खेमे में शामिल किया है। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और इसके सामने दूसरी लीग फीकी नजर आती है।
ऐसे में अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है और उनका कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के अलावा किसी अन्य लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसे में इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान में हलचल मच गई है क्योंकि उनकी लीग में भी कोई इंग्लिश खिलाड़ी खेलता हुआ नजर नहीं आने वाला है। हालाँकि, अभी भी इंग्लैंड को इसमें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
England Cricket Board ने लगाया कड़ा प्रतिबन्ध
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने प्लेयर्स पर ये प्रतिबंध लगाया है कि वे आईपीएल के अलावा किसी अन्य लीग में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं। इग्लैंड के इस फैसले से पाकिस्तान की लीग को भी बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है क्योंकि PSL में भी कोई इंग्लिश खिलाड़ी खेलता हुए नजर नहीं आने वाला है।
इंग्लिश बोर्ड का कहना है कि अगर जिस खिलाड़ियों को आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलता है, तो उन्हें इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। इससे इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और युवा प्लेयर्स को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
ECB के सामने ये होगी चुनौती
इंग्लैंड के इस फैसले के बाद अब ECB को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इस फैसले के बाद तमाम खिलाड़ी कोर्ट जा सकते हैं और ऐसे में बोर्ड को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस फैसले के बाद अब आगे जो कुछ भी होगा वो काफी दिलचस्प होने वाला है।