Delhi vs Railway: दिल्ली ने रेलवे को अपने घर में चटाई धूल, पारी और 19 रनों से जीता मुकाबला, जानें कौन रहे मैच के हीरो?

Delhi vs Railway Delhi defeated Railways at home won the match by an innings and 19 runs: दिल्ली की टीम ने अपने घर में रेलवे को धूल चटा दी है। आयुष बडोनी की अगुवाई वाली टीम ने यह मैच एक इनिंग और 19 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Delhi vs Railway Delhi defeated Railways at home won the match by an innings and 19 runs

Delhi vs Railway Delhi defeated Railways at home won the match by an innings and 19 runs

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Delhi vs Railway: दिल्ली की टीम ने अपने घर में रेलवे को धूल चटा दी है। आयुष बडोनी की अगुवाई वाली टीम ने यह मैच एक इनिंग और 19 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। बता दें कि दूसरी पारी में रेलवे दिल्ली के गेंदबाजों खासकर शिवम शर्मा के आगे नहीं टिक पाई और 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में दिल्ली के लिए जीत के हीरो कौन रहे, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताने वाले हैं।

Delhi vs Railway: दिल्ली ने रेलवे को अपने घर में चटाई धूल

रेलवे के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। पहली पारी में रेलवे की शुरुआत काफी खराब रही थी। उन्होंने अपने 5 विकेट महज 66 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने न केवल अपनी टीम को संभाला, बल्कि एक बेहतरीन पारी खेली। उपेंद्र ने 177 गेंदों का सामना करके 95 रन ठोके। इस पारी के दम पर रेलवे ने पहली पारी में 241 रनों का स्कोर खड़ा किया।

वहीं दिल्ली की टीम जब पहली पारी में बैटिंग करने आई, तो उन्होंने 106.4 ओवर में 374 रन बनाए। इसका काफी हद तक श्रेय कप्तान आयुष बडोनी को जाता है। दाएं हाथ के बैटर ने 77 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और महज एक रन से अपने शतक से चूक गए।

दूसरी पारी में रेलवे की टीम दिल्ली के गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सकी। राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर शिवम शर्मा ने 5 विकेट अपने नाम किए। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे रेलवे 114 रन बनाकर सिमट गई। दिल्ली ने पारी और 19 रनों से मैच को जीत लिया।

 

Read More Here:

Champions Trophy 2025: आखिरकार पाकिस्तान ने जारी की अपनी टीम, देखें सभी 8 देशों का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Harshit Rana Concussion: टीम इंडिया पर लग रहे चीटिंग करने के आरोप? हर्षित राणा-शिवम दुबे 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' विवाद पर घमासान

"इस जीत में...." चौथे टी20 मैच में जीत के बाद कप्तान Suryakumar Yadav का आया हैरान करने वाला बयान, जानिए क्या कहा?

टी20 इंटरनेशनल में अपने डेब्यू को लेकर भावुक हुए Harshit Rana, कहा-"यह किसी सपने के जैसा है"

Latest Stories