RCB के खिलाफ 2 साल से नहीं जीती दिल्ली, एक और हार कर देगी काम खराब

Delhi Capitals के लिए जीत का खाता अब तक नहीं खुला है। DC लगातार 4 मैच हार चुकी है। टीम के ऊपर प्ले-ऑफ में जगह बनाने का खतरा मंडराने लगा है। 

New Update
Delhi Capitals

Delhi Capitals, Image IPL/BCCI

IPL 2023 में शनिवार को टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। ये मैच आरसीबी अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। बैंगलोर जहां अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी है, जबकि दिल्ली के लिए जीत का खाता अब तक नहीं खुला है। दिल्ली कैपिटल्स लगातार 4 मैच हार चुकी है और टीम के ऊपर प्लेऑफ में जगह बनाने का खतरा मंडराने लगा है। 

शनिवार को होने वाली जंग से पहले आंकड़े भी कुछ सामने निकलकर आ रहे हैं, जिससे दिल्ली की हालात काफी ज्यादा खराब होने वाली है। दरअसल, DC ने आरसीबी के खिलाफ पिछले 2 साल से एक भी मैच नहीं जीता है। 

ये भी पढ़ें- पंजाब की हार के बाद भी डिंपल गर्ल ने जीता फैंस का दिल... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हेड टू हेड 

  • कुल IPL मैच: 29
  • RCB जीता: 18
  • DC जीता: 10
  • बेनतीजा: 1

2020 में जीता था आखिरी मैच 

दिल्ली ने बैंगलोर के खिलाफ अपना आखिरी मैच 2020 में जीता था। इसके बाद 2021 में दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए और दोनों में आरसीबी ने जीत का स्वाद चखा। वहीं 2022 के सीजन में भी हुए एकमात्र मैच में बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया था।

चिन्नास्वामी में भी बैंगलोर का पलड़ा भारी 

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों के बीच 11 बार आमना-सामना हुआ और 6 बार आरसीबी ने बाजी मारी। 4 बार मैच का रिजल्ट दिल्ली का फेवर में गया और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। 

डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिलहाल जीत से बढ़कर और कुछ नहीं है। टीम अगर शनिवार को आरसीबी से भी हार जाती है, तो फ्रेंचाइजी के लिए प्लेऑफ की राह और भी ज्यादा कठिन हो जाएगी। दिल्ली का नेट रन रेट भी बहुत खराब (-1.576) है।

RCB के लिए भी सिरदर्द

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आंकड़े भले ही उनका समर्थन कर रहे हो, लेकिन टीम का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। सीजन के अपने पहले ही मैच में आरसीबी ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को एकतरफा मुकाबले में धुल चटाई थी। मगर इसके बाद पहले केकेआर ने उन्हें 81 रन के बड़े अंतर से हराया, तो फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी सिर्फ 1 विकेट से मैच जीतकर फाफ एंड कंपनी को बड़ी चोट पहुंचाई। 

टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनकी खराब गेंदबाजी है। अपने पिछले दोनों मुकाबलों में आरसीबी के गेंदबाजों ने 200+ रन खर्च किए हैं। टीम को जीत के ट्रैक पर वापस आने के लिए गेंदबाजी डिपार्टमेंट में सुधार करना होगा।

ये भी पढ़ें- 'यार आप ऐसे नहीं खेल सकते, वापस थप्पड़ पड़ता है...', गिल की धीमी पारी पर भड़के सहवाग

Latest Stories