KKR के खिलाफ बदल जाएगी CSK की प्लेइंग 11, ये खिलाड़ी लेगा ऋतुराज गायकवाड़ की जगह
पांच बार आईपीएल की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन बेहद ही संघर्ष करती नजर आ रही है, जहां लगातार चार हार के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक बड़े बदलाव के साथ चेन्नई सुपर किंग की टीम उतरेगी क्योंकि टीम के रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं और टीम को कोलकाता का सामना अपने घरेलू मैदान चिदंबरम स्टेडियम में करना है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के इरादे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जरूर उतरना चाहेगी ताकि वह प्लेऑफ की उम्मीद को बरकरार रख सके जो इस वक्त अंक तालिका में नवे नंबर पर है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स भी इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही है।
CSK: प्लेईंग 11 में इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री
लगातार चार मुकाबले हारने के बाद टीम में बदलाव की पूरी उम्मीद नजर आ रही है। आपको बता दे कि रचिन रविंद्र के साथ डेवोंन काँन्वे चेन्नई सुपर किंग (CSK) के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे। वहीं राहुल त्रिपाठी को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है जिनके अंदर मिडिल ऑर्डर में महत्वपूर्ण रन जोड़ने की क्षमता है। वही ऑलराउंडर शिवम दुबे नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़ना चाहेंगे। ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास रविंद्र जडेजा और रवि चंद्र अश्विन जैसे खिलाड़ी मौजूद है। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुकेश चौधरी, नूर अहमद और मतिशा पथिराना पर एक बार फिर से नजर आएगी।
ऋतुराज को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी
एक बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा जिन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की। पूरे सीजन से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़ की जगह एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करते नजर आएंगे। वही बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड को डेवोंन काँन्वे रिप्लेस करेंगे जिन्होंने 2023 के सीजन में बल्लेबाजी से तहलका मचाया। जिमी ओवर्टन को बाहर कर इस खिलाड़ी को टीम में लाया जा सकता है जिन्होंने 2023 में 16 मैचो में 672 रन बनाए थे और इस वक्त चेन्नई को इस खिलाड़ी की काफी ज्यादा जरूरत है जिनके नाम आईपीएल के 23 मैचो में 924 रन है और यह खिलाड़ी आक्रामक रूप से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
KKR के खिलाफ CSK की संभावित प्लेईंग 11
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), डेवोंन काँन्वे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मतिशा पतिराना।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।