आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को हराकर इस टूर्नामेंट की तीसरी जीत अपने नाम की थी। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंतिम ओवर में 4 रनों से बाजी मारी थी।

कोलकाता नाईट राइडर्स इस मुकाबले में बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी लेकिन वें इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए थे। Rinku Singh ने अंत में जाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी लेकिन वें इस मुकाबले में केकेआर को जीत नहीं दिलवा पाए जिसके बाद उनके पोजीशन की काफी चर्चा हो रही हैं।

KKR से हुई बड़ी गलती:

इस मुकाबले में केकेआर एक बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी। केकेआर इस मुकाबले में बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी और उन्होंने एक बड़ा ब्लंडर किया था। ये मुकाबला उनके हाथो से फिसल रहा था और लगातार विकेट गवा रहे थे।

इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाज़ी क्रम में भी बड़ा बदलाव कर दिया था जहाँ प्रेशर के वक़्त में उन्हें टीम ने 8 नंबर जितने निचे बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा था। उन्होंने 15 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन उन्हें निचे बल्लेबाज़ी करने भेजना केकेआर को भारी पड़ गया था।

LSG के खिलाफ Rinku Singh की खराब किस्मत:

लखनऊ सुपर जायंट्स के आईपीएल में Rinku Singh काफी अच्छा प्रदर्शन करते है लेकिन उनकी किस्मत खराब रहती हैं। 2022 में लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 15 गेंदों में 40 रन बनाए थे लेकिन केकेआर को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2023 और 2025 में भी करीबी मुकाबले में Rinku Singh ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

केकेआर की हालत खराब:

पिछले सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का खिताब जीता था। हालाँकि इस सीजन में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है जहां उन्होंने अभी तक 5 मुकाबले खेले है और उन्होंने 3 मुकाबले गवा दिए हैं।

Read more:

GT vs RR Prediction: गुजरात और राजस्थान में किसकी होगी जीत, मैच से 1 दिन पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।