IND vs ENG: ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स के खिलाफ खेला जोरदार शॉट तो हक्का-बक्का रह गए इंग्लिश कप्तान; VIDEO पक्का हंसा देगा

Rishabh Pant Viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, इसके बाद उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। ऐसे में एक वाक्या ऐसा हुआ, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 21 Jun 2025, 01:05 AM
iconUpdated: 21 Jun 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant Viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, इसके बाद उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। ऐसे में एक वाक्या ऐसा हुआ, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।

दरअसल, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस मुकाबले में एक ऐसा शॉट खेला, जिससे कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी हक्का-बक्का रह गए। स्टोक्स का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वे पंत के इस शॉट से हैरान दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि पंत अक्सर इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और इस मुकाबले में भी वे अपनी अच्छी फॉर्म दिखा रहे हैं।

Rishabh Pant के शॉट पर बेन स्टोक्स का रिएक्शन

भारत के खिलाफ इस मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाज कुछ अधिक प्रभाव नहीं छोड़ सके। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 90 से अधिक रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। ऐसे में स्टोक्स को खुद को गेंदबाजी आक्रमण में लाना पड़ा और उनके खिलाफ पंत ने एक जोरदार शॉट खेला।

दरअसल, स्टोक्स गेंदबाजी करने के लिए आए और उस वक्त स्ट्राइक पर पंत मौजूद थे। ऐसे में पंत ने गेंद को स्टोक्स के सिर के ऊपर सीधे बाउंड्री पर मारी। ऋषभ के इस चौके से स्टोक्स भी हैरान रह गए और वे पंत को देखकर हंसने लगे। इंग्लिश कप्तान का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Ben Stokes And Rishabh Pant
Ben Stokes And Rishabh Pant

टीम इंडिया के उपकप्तान हैं Rishabh Pant

इंग्लैंड दौरे पर पंत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है और वे टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और इसी वजह से उनके ऊपर भरोसा दिखाते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें उपकप्तान बनाया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और फैंस को भी उम्मीद होगी कि ऋषभ इस दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी करें और टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।

Read More: ENG vs IND: इंग्लैंड में टीम इंडिया के टेस्ट देखने पहुंचेंगे विराट कोहली? यहां मिल जाएगी पूरी जानकारी

Follow Us Google News