Border Gavaskar Trophy 2024-25 Full Highlights: भारत को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार मिली है। अब ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) को 3-1 से जीत लिया है। यह 2014-15 सीरीज के बाद पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती यानी केवल पर्थ टेस्ट को जीता था, उसके बाद भारतीय टीम को अगले चार मैचों में से 3 हार मिलीं और एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था। यहां आइए जानते हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुरू से लेकर अंत तक क्या-क्या हुआ?
Border Gavaskar Trophy 2024-25 Full Highlights
पहला टेस्ट: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हुई और रोहित शर्मा ने निजी कारणों से वह मैच नहीं खेला था। उस भिड़ंत में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी करते हुए भारत को 295 रनों की विशाल जीत दिलाई थी। उस भिड़ंत में यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100) की शतकीय पारियों ने टीम को जीत दिलाने में मदद की थी।
दूसरा टेस्ट: दूसरा टेस्ट एडिलेड में पिंक बॉल से खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय से दबदबा बनाया हुआ है। इस मैच में भारतीय बैटिंग बुरी तरह फेल रही और ना ही गेंदबाज पिंक बॉल का अधिक फायदा उठा पाए थे। नतीजन टीम इंडिया यह मुकाबला 10 विकेट से हार गई थी, जिससे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ खड़ी हुई।
तीसरा टेस्ट: तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला गया और टीम इंडिया 2021 कीउस ऐतिहासिक जीत को दोहराने के इरादे से मैदान में उतरी थी, जब ऋषभ पंत ने 89 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। दुर्भाग्यवश गाबा मैदान में शुरू से लेकर अंत तक बारिश इस मुकाबले पर हावी रही और अंततः मैच ड्रॉ पर छूटा और सीरीज अब भी 1-1 से बराबरी पर रही।
चौथा टेस्ट: चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया, जिसे कुल 3 लाख से अधिक लोग मैदान में देखने आए थे। ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत फॉलोऑन तक बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था, लेकिन नितीश रेड्डी के शतक से भारत ऐसा करने में सफल रहा था। मगर भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए, जिसके कारण टीम इंडिया को 184 रनों से हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।
पांचवां टेस्ट: भारत के पास सिडनी में मौका था कि वह सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाए। चूंकि भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेट दिया था, इसलिए उम्मीद थी कि भारत, ऑस्ट्रेलिया के सामने कम से कम 250 रनों का लक्ष्य रखेगा। दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ और लक्ष्य केवल 162 रनों का लक्ष्य मिला। मगर जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना भी टीम इंडिया पर भारी पड़ा और उसे 6 विकेट से हार मिली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत दर्ज की है।
Read More Here:
IND vs AUS 5th Test: Mohammad Siraj ने टेस्ट क्रिकेट में किया अपना शतक पूरा, चटका लिए 100 विकेट
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके