लेजेंड्स लीग क्रिकेट में अपने जमाने के स्टार खिलाड़ी जो अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके है वें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए नज़र आते है। इन खिलाड़ियों को वापिस से एक्शन में देख कर फैन्स भी काफी खुश होते है वहीं ऐसे में एक स्टार अंपायर बिली बोडेन ने भी वापसी की है।
उन्होंने अपने अलग तरीके के अंपायरिंग के लिए जाने जाते थे। उनकी अंपायरिंग की वजह से उनके ढेर सारे फैन्स बन चुके है और अब वें वापिस से एक्शन में नज़र आने वाले है जहाँ वें लेजेंड्स लीग क्रिकेट में भी अंपायरिंग करेंगे और सुरेश रैना के साथ उनकी एक पोस्ट अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Billy Bowden और सुरेश रैना की तस्वीर हो रही है वायरल:
बिली बोडेन ने अभी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे उन्होंने सुरेश रैना के साथ अपने स्टाइल में आउट का इशारा किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां दोनों ही लोगो ने 2012 की सीरीज के एक यादगार लम्हे को फिर से बनाया है।
2012 में जब पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी तब पहले वनडे मुकाबले में भारत ने चेन्नई के मैदान में महेंद्र सिंह धोनी के शतक के मदद से 227 रन खड़े किए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम को काफी अच्छी शरूआत मिली थी। इसके बाद अशोक डिंडा की गेंद पर रवि अश्विन ने एक काफी लो कैच पकड़ा था।
Suresh Raina and Billy Bowden recreating the iconic moment. 🤣👌 pic.twitter.com/cVXMBbqPbK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 23, 2024
इसके बाद ऑन फील्ड अंपायर बिली बोडेन ने थर्ड अंपायर की मदद ली थी। थर्ड अंपायर ने इस बात की पुष्टि कि रवि अश्विन ने सही तरीके से कैच को पूरा किया है जिसके बाद बिली बोडेन आउट दे रहे थे वहीं उनके पीछे से सुरेश रैना ने भी उनकी तरह ही साथ में उंगली ऊपर की थी जो काफी वायरल हुई थी।
Billy Bowden ने सुरेश रैना के बारे में क्या कहा?
इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “अरे हाँ, सुरेश रैना। क्या क्रिकेटर है, सबसे अच्छे लोगों में से एक जिससे आप कभी मिले होंगे। भारत में अंपायरिंग करते हुए वापस आना खुशी की बात है, इस भारतीय क्रिकेट दिग्गज के साथ।"
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।