भारतीय क्रिकेट टीम को जून महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं। रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद केएल राहुल (Kl Rahul) को एक बेहतरीन ओपनर विकल्प के रूप में देखा जा रहा था जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत को बेहतरीन शुरुआत दिला सकते हैं, लेकिन अब देखा जाए तो अचानक कोच गंभीर ने एक बहुत बड़ा फैसला लेते हुए केएल राहुल (Kl Rahul) को जोरदार झटका दिया है और यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए एक नए खिलाड़ी को ढूंढ लिया है।

Kl Rahul: ये खिलाड़ी होगा नया ओपनर

Kl Rahul

रोहित के संन्यास लेने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि केएल राहुल (Kl Rahul) यशस्वी जायसवाल के साथ नए जोड़ीदार के रूप में ओपनिंग करते नजर आएंगे लेकिन यहां कोच गौतम गंभीर की रणनीति कुछ और ही झलक रही है। मौजूदा समय में देखा जाए तो चार ओपनर टीम के पास मौजूद है जिसमें केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वर का नाम शामिल है, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर कोच चाहते हैं की यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करें।

यह दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए ओपनिंग करते हुए एक शानदार शुरुआत दिला सकते हैं। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज करेगी। यही वजह है की कोच किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहते हैं।

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद वैसे तो टेस्ट फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है जो कप्तानी के दावेदार माने जा रहे हैं लेकिन इसमें चयनकर्ताओं की सबसे पहली पसंद शुभ्मन गिल है जिनको यह जिम्मेदारी सौपी जा सकती है। जसप्रीत बुमराह भी इस रेस में आगे है लेकिन उनकी चोट के इतिहास को देखते हुए मैनेजमेंट उन पर ज्यादा बोझ नहीं देना चाहती और उन्हें ज्यादातर आराम देने के बारे में सोचा जा रहा है।

ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चैप्टर को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई एक फुल टाइम खिलाड़ी की तलाश कर रही है जो पूरे सीरीज के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार रह सके और पूरी तरह फिट रहे।

Read Also: IPL 2025 फिर शुरू होने के बाद भी नहीं होगा पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबला! जानें इस मामले पर BCCI ने क्या दिया अपडेट