Team India: इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज शुरु होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के तेज गेंदबाज चोटिल होकर आगामी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। हम दरअसल युवा पेसर मयंक यादव (Mayank Yadav) की कर रहे हैं। दिल्ली का यह खिलाड़ी एक बार फिर इंजरी के चलते भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका गंवा बैठा है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं।
इंग्लैंड सीरीज से पूर्व Team India को लगा झटका
मयंक यादव (Mayank Yadav) की इंजरी ने भारतीय टीम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार ये 22 वर्षीय पेसर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत के लिए 3 टी20 मुकाबले खेल चुके मयंक इससे पहले भी चोट की समस्या से कई बार जूझते हुए आ रहे हैं। इस बार वह पीठ में चोट का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले दाएं हाथ के इस फास्टर ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चार टी20 मैचों की सीरीज भी इसी वजह से नहीं खेल पाए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सोर्स ने मयंक यादव को लेकर कहा,
"वह पीठ में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में उनके खेलने पर संशय है। सौराष्ट्र के खिलाफ 3 जनवरी को दिल्ली जो रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलेगी, मयंक यादव उसकी 23 सदस्यीय टीम में भी शामिल नहीं हैं।"
Read More Here:
Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!
ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी