'Sarfaraz Khan से जाकर बात करनी चाहिए', भज्जी BCCI को लताड़ते हुए बोले

टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद टीम इंडिया ((Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए अपनी टेस्ट टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं।

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit BCCI

image credit bcci

New Update

टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद टीम इंडिया ((Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए अपनी टेस्ट टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। चयनकर्ताओं ने वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस पूरी सीरीज के लिए आराम दिया है, वहीं चयनकर्ताओं ने अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर करने का फैसला किया भी लिया था। 

ये भी पढ़ेंः Tamim Iqbal Retirement : एक दिन बाद ही लिया यू टर्न, संन्यास से वापसी का फैसला किया

चयनकर्ताओं ने एक ओर जहां यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को टीम में चुना, वहीं दूसरी ओर मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए नजरंदाज कर दिया। जबकि वो घरेलू क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वालों में से एक थे। सरफराज को पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन से पूरा समर्थन मिला है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को नहीं चुने जाने के बाद इंडियन थिंक टैंक की आलोचना की है। 

ये भी पढ़ेंः WI Tour पर टी20 सीरीज के लिए Indian Squad का ऐलान, इन 2 चेहरों को Team India में मिली एंट्री

हरभजन ने सरफराज पर ये कहा 

Image Credit ICC

भज्जी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "घरेलू क्रिकेट में बड़े-बड़े स्कोर करने के बाद सरफराज को टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए था। मुझे पता है कि सरफराज को मौका मिलेगा क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि क्या किसी ने उनसे जाकर बात करने का प्रयास किया है, चाहे वह BCCI या राज्य संघों से हो? सरफराज को इस निर्णय से पहले विश्वास में लिया जाना चाहिए था।'' 

ये भी पढ़ेंः दादा ने लांच किया Sourav Ganguly Masterclass App, फैंस से वादा निभाया

हरभजन ने आगे कहा, "वह रन बना रहा है, इसलिए आपको उसके पास जाकर बात करने की जरूरत है। कोशिश करें और उसे वैसा खिलाड़ी बनाएं जैसा आप चाहते हैं। आपको उसे ग्रुप में रखना होगा और उसे प्रेरित रखना होगा कि वह चुना जाएगा। ये जरूरी है।"

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 में दिखेगा Pakistan का ये खिलाड़ी!, इस तरह मिल सकती है एंट्री

शानदार रहा है सरफराज का प्रदर्शन 

Image Credit BCCI

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज ने अब तक के अपने प्रभावशाली प्रथम श्रेणी करियर में 3,000 से अधिक रन बनाए हैं और 13 शतक भी लगाए हैं। शानदार बल्लेबाज सरफराज ने 2020 सीज़न की शुरुआत के बाद से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 से ऊपर का अविश्वसनीय औसत हासिल किया हुआ है। हालाँकि, सरफराज का IPL 2023 का सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। 26 वर्षीय सरफराज ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 आईपीएल मैचों में केवल  53 रन ही बनाए। लेकिन प्रथम श्रेणी में उन्होंने खूब प्रभावित किया है। 

#BCCI #sarfaraz khan #west indies #team india #harbhajan singh #WTC
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe