/sportsyaari/media/media_files/2024/12/31/cU2F45hWH5NSjx5u1ocT.jpg)
Team India
Team India: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2024 का साल बेहद ही यादगार रहा क्योंकि टीम इंडिया ने इस साल आईसीसी टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। ये पल क्रिकेट फैंस के लिए भूलने वाला नहीं रहा क्योंकि भारत ने 13 सालों बाद कोई भी आईसीसी का टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
ऐसे में ये पल भारतीयों के लिए गर्व का पल रहा। इसकी धूम पूरे भारत में देखने को मिली थी और क्रिकेट प्रेमियों ने इसका खूब जश्न मनाया। इस विश्व कप के कुछ पल ऐसे रहे, जिसे आज भी देखते ही फैंस भावुक हो जाते हैं। विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के जश्न मनाने का वीडियो खूब वायरल हुआ था।
आपके दिल को खुश कर देगा Team India का ये वीडियो
दरअसल, भारत के फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी 2024 में यही रही कि उन्होंने टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया के लिए ये पल सबसे अधिक खास इस वजह रहा कि मेन इन ब्लू ने 13 सालों बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
विश्व कप जीतने के बाद कप्तान रोहित ने जिस तरह से ट्रॉफी को लेने के लिए चलकर आए थे, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। ये वीडियो आज भी फैंस को खुश कर देता है और ये वीडियो देखकर प्रशंसकों का दिल आज भी खुश हो जाता है। रोहित का जश्न मनाने का तरीका और भारतीय टीम के जश्न मनाने का तरीका फैंस के लिए सबसे बेहतरीन पल रहा।
THE MOMENT WE HAVE BEEN WAITING FOR 🥺❤️
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
India are the #T20WorldCup2024 CHAMPIONS 🇮🇳#T20WorldCupFinal | #INDvsSA | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/ue6ZEvGlvI
भारत ने रोहित की कप्तानी में जीता था खिताब
दरअसल, भारत के फैंस को पिछले 13 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी देखने को नहीं मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया ने रोहित की अगुवाई में 13 सालों बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था। यही नहीं 17 सालों बाद भारत ने टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
Read More Here:
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!