इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रविवार, 16 फरवरी को शाम 5:30 बजे टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। शुरुआती मुकाबले में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होने की संभावना है। इस मैच की खास बात यह होगी कि दोनों ही टीमों की कमान नए कप्तानों के हाथों में होगी। आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, जबकि केकेआर ने अब तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। फैंस इस शेड्यूल अनाउंसमेंट को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा पर लाइव देख सकेंगे।

IPL 2025 में होंगे 74 मुकाबले

इस सीजन भी टूर्नामेंट का फॉर्मेट पिछले साल की तरह ही रहने की उम्मीद है। कुल 10 टीमें—चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स—लगभग दो महीने तक खिताब के लिए जोर-आजमाइश करेंगी। इस बार कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।

कैसा होगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट?

अगर आईपीएल 2024 का फॉर्मेट बरकरार रहता है, तो 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक टीम लीग चरण में 14 मैच खेलेगी। अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें पहले क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी। पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेंगी। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में पहले क्वालीफायर की विजेता टीम के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी।

12 शहरों में होंगे मुकाबले

इस बार टूर्नामेंट कम से कम 12 अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाएगा। सभी फ्रेंचाइजी अपने होम ग्राउंड्स पर खेलेंगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स अपने कुछ मुकाबले गुवाहाटी और धर्मशाला में भी आयोजित करेंगे।

Read More Here:

ICC ने इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में की थी ये शर्मनाक हरकत

Women's Premier League 2025: रोमांच का नया सीजन शुरू, जानें सीजन 1 और 2 की विजेता कौन रही

कराची में Champions Trophy के उद्घाटन समारोह में हंगामा, स्टेडियम की दीवार फांदकर घुसे फैंस, वीडियो वायरल

IPL 2025: कौनसी टीम ने आने वाले सीजन के लिए कप्तानो की कर दी है घोषणा, देखें लिस्ट!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।