भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा हैं। जस मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी ज्यादा गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी और इसी कारण दोनो ही टीमो के फैंस भी इस सीरीज में काफी ज्यादा शामिल हो चुके थे।
चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी बड़ा स्कोर खड़ा किया है और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों ने अच्छी कोशिश की थी लेकिन दूसरे दिन के समाप्ति तक भारत ने अंतिम क्षणों लार विकेट गवा दिए थे।
विराट कोहली के लिए भारतीय फैंस और ऑस्ट्रेलिया फैंस में हुई बहस
चौथे टेस्ट मुकाबले में जब विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरे तो ऑस्ट्रेलिया फैंस उन्हें ट्रोल करने के लिए लगातार बू करते हुए नज़र आ रहे थे। इसके बाद भारतीय फैंस ने इस चीज का जमकर विरोध किया और ऑस्ट्रेलिया के फैन्स के बू का जवाब देते हुए उन्होंने जम कर विराट कोहली के नारे लगाए थे।
दोनो ही टीमो के फैन्स में ये भिड़ंत हमे लगातार देखने को मिली थी जहां विराट कोहली ने जब पहले रन बनाए थे तब भारतीय फैंस ने पूरे स्टेडियम को कोहली-कोहली के नारे से भर दिया था। इसके बाद लगातार ये भिड़ंत देखने को मिल रही थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।
Booing vs "Kohli, Kohli" 🗣
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 27, 2024
It's the #ToughestRivalry between fans in the stands at the MCG! 🔥#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 2 | LIVE NOW! #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/duTJ3ZYwP4
विराट कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शरूआत से पहले विराट कोहली का काफी अच्छे तरीके से इंतज़ार किया जा रहा था हालांकि इस मुकाबले के दौरान उन्होंने जब युवा सैम कोस्टास को टक्कर मारी थी उसके बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट उनसे काफी निराश थे।