Australian Media Test Team of 2024 Jasprit Bumrah is Captain Over Pat Cummins: क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को 2024 की टेस्ट टीम का कप्तान चुना है। अवगत करवाते चलें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन किया और 13 मैचों (26 पारियों) में 14.92 की औसत से 71 विकेट लेकर टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। इस दौरान उन्होंने 5 बार पांच विकेट लिए।
Australian Media Test Team of 2024 Jasprit Bumrah is Captain Over Pat Cummins
आपको बताते चलें कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अपने प्रदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफ़ी आगे बढ़ रहे हैं और हाल ही में वे 200 से ज़्यादा विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी औसत वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने चार मैचों में 12.83 की औसत से 30 विकेट लिए हैं और तीन बार पांच विकेट लिए हैं। इसलिए, बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टीम की कप्तानी से पुरस्कृत किया गया है। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी साल में बल्ले से उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है।
दरअसल यशस्वी जायसवाल ने 15 मैचों (29 पारियों) में 54.74 की औसत से 9 अर्द्धशतक और 3 शतकों के साथ 1478 रन बनाकर साल का दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनकर साल का समापन किया। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे। कमिंस ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया और नौ मैचों (18 पारियों) में 24.02 की औसत से 37 विकेट लिए और दो बार पांच विकेट लिए। बल्ले से उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 306 रन बनाए। कमिंस के अलावा टीम में केवल एलेक्स कैरी और जोश हेजलवुड ही दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे। बेन डकेट, जो रूट, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रुक, कामिंडू मेंडिस, मैट हेनरी और केशव महाराज भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की 2024 के लिए टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रुक, कामिंडू मेंडिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), जोश हेजलवुड और केशव महाराज।
Read More Here:
अब कभी Hardik Pandya की टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी? इस खिलाड़ी ने कर दिया पत्ता साफ