WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांचवा टेस्ट जीत लिया है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 6 विकेटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। जीत के साथ उन्होंने डब्लूटीसी फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह पक्की कर ली। बता दें कि वह दूसरी टीम बनी जिन्होंने ऐतिहासिक मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे डब्लूटीसी फाइनल किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा। साथ ही यह मैच कब और कहां खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पराजित कर दिया। इस मैच की अगर बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। पहली पारी में यह टीम महज 185 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में कंगारू टीम पहली पारी में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 4 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में एक बार फिर मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने 157 रन बनाकर भारतीय टीम सिमट गई। मेजबान टीम को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य मिला। इसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 2.5 दिन के अंदर ये मुकाबला समाप्त हो गया।
इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा WTC Final
जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने डब्लूटीसी फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालीफाई कर लिया। उनसे पहले साउथ अफ्रीका खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रही थी। 11 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला जाएगा।
Read More Here:
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड