Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया इस महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। दरअसल दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आगामी श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अपनी टीम की कमान सौंपी है। वहीं टीम के रेगुलर कैप्टन पैट कमिंस इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनके अलावा कुछ और भी प्लेयर्स हैं, जिन्हें श्रीलंका दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है। आगे इस आर्टिकल में हम सब विस्तार से जानने वाले हैं।
Steve Smith श्रीलंका दौरे पर करेंगे कप्तानी
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने जो स्क्वॉड जारी किया है, उसमें पैट कमिंस मौजूद नहीं हैं। दरअसल उनकी वाइफ प्रेगनेंट हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ने पैटरनिटी लीव ली है।
उनकी अनुपस्थिति में स्मिथ टीम की अगुवाई करेंगे। बता दें कि 16 सदस्यीय टीम में चोटिल तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड, मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं हैं। इसके अलावा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को स्क्वॉड में जगह दी है। साथ ही हाल ही में भारत के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले यंग्सटर जैसे सैम कोंस्टस और ब्यू वेबस्टर को उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उनके पास एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका रहेगा।
इसके अलावा खराब फॉर्म के बावजूद चयनकर्ताओं ने उस्मान ख्वाजा पर भरोसा दिखाकर उन्हें टीम में चुना है। आइए एक नजर ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम के ऊपर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, सैम कोंस्टस, ब्यू वेबस्टर, सीन एबट, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, जॉश इंग्लिस, मैट कुह्नेमन, नेथन लायन, नेथन मैकस्वीनि, टॉड मर्फी।
Read More Here:
भारतीय टीम का ICC Champions Trophy 2025 के लिए संभावित स्क्वाड, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौक़ा!
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद Sam Konstas ने अब Jasprit Bumrah पर किया ये भयानक खुलासा!
Champions Trophy 2025 पाकिस्तान के लिए Fakhar Zaman ही करेंगे ऑपनिंग! कहा ‘100% मैं खेलूँगा’