AUS vs IND 1st T20 Match full highlights: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहाँ पर इन दोनों टीमों के बीच पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस श्रृंखला में 2-1 से पाकिस्तान ने जीत दर्ज की और फिर पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया और पहले मुकाबले में जीत दर्ज की। पहले मैच में कंगारू टीम ने 27 रनों दर्ज की है और इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला बारिश की वजह से बाधित हुआ और ऐसे में मुकाबले को 7 ओवर का कर दिया गया। बता दें कि यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शानदार अंदाज में जीत हासिल की है।

AUS vs IND 1st T20 Match full highlights

पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से अपने समय से शुरू नहीं हो सका और इसी वजह से मुकाबले को 7-7 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की लेकिन उन्होंने 16 रनों पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर-मैकगर्क अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

शॉर्ट 4 गेंदों पर 7 रन बनाकर ऑउट हो गए, जबकि मैकगर्क 5 बॉल पर 9 रन ही बना सके। हालाँकि, दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 7 बॉल पर नाबाद 21 रनों की पारी खेली। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए और पाकिस्तान को 94 रनों का लक्ष्य दिया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की इस मुकाबले में शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्योंकि उन्होंने पहले ही ओवर में 8 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान रिजवान भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और 2 गेंदें खेली और अपना खाता भी नहीं खोल सके। तो वहीं बाबर आजम भी 2 गेंदों पर 3 रन ही बना सके और एक बार फिर से वे फ्लॉप हो गए। पाकिस्तान के मात्र 3 बल्लेबाज ऐसे रहे, जो दहाई का आँकड़ा पार कर सके और सबसे अधिक अब्बास अफरीदी ने 10 गेंदों पर नबबद 20 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सैवियर ब्रैट्लेट ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 2 ओवर में 13 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा नाथन एलिस ने भी 2 ओवर में 9 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किया। इन दोनों के अलावा एडम जैम्पा ने भी 2 विकेट होने नाम किया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 27 रनों से जीत दर्ज कर ली है।

READ MORE HERE :

IND vs SA 3rd T20 Match: तिलक वर्मा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे मैच में दर्ज की 11 रनों से जीत, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

IND vs SA 3rd T20 Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, बने टीम इंडिया की जीत के हीरो

'मैं उनकी वजह से...' Tilak Varma ने बताया किस खिलाड़ी की वजह से वे लगा सके शतक, इस दिग्गज का लिया नाम

IND vs SA 3rd T20: 'उसने मुझसे...' Suryakumar Yadav ने तिलक वर्मा को लेकर दिया अनोखा बयान!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।