TNPL: R Ashwin ने अपने फैसले से चौंकाया, एक ही गेंद पर लिया दुबारा DRS

कभी वो गेंद फेंकने से पहले रुक जाते हैं और कभी नॉन स्टाइकर को रन आउट करने की कोशिश करते हैं। अब उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है कि हर कोई हैरान हो गया। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit TNPL

image credit TNPL

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) अपनी सबसे जुड़ा स्टाइल के लिए मशहूर हैं। वो क्रिकेट (Cricket) के मैदान में कुछ न कुछ अलग करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। कभी वो गेंद फेंकने से पहले रुक जाते हैं और स्ट्राइक ले रहे बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ने की कोशिश करते हैं, तो कभी क्रीज़ छोड़कर बाहर निकल रहे नॉन स्टाइकर को रन आउट करने की कोशिश करते हैं। अब उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है कि हर कोई हैरान हो गया।

दरअसल अश्विन इस समय कोयंबटूर में खेली जा रही  तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार 14 जून की शाम डिंडिगुल ड्रैगन्स (Dindigul Dragons) औऱ त्रिचि (Trichy) की टीमों के बीच टक्कर हुई। इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन डिंडिगुल की कप्तानी कर रहे थे। उनकी टीम ने पहले गेंदबाजी की, इस दौरान एक ही गेंद पर दो डीआरएस (DRS) रिव्यू लिए गए, जो पहले कभी नहीं देखा गया था। अश्विन ने उसी गेंद पर दूसरी बार रिव्यू लेने का फैसला किया था, जिस पर बल्लेबाज ने पहले ही रिव्यू ले लिया था। 

ये भी पढ़ेंः आखिर कब खत्म होगा Team India का ICC Trophy का सूखा, फैंस की उम्मीदें अब टिकी WC 2023 पर

ये है पूरा मामला 

ये भी पढ़ेंः ICC ने किया WTC 2023-25 के शेड्यूल का ऐलान, Team India को खेलने हैं इतने मैच

त्रिचि की पारी के 13वें ओवर में अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर त्रिचि के बल्लेबाज राजकुमार ने बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। उनके खिलाफ कैच की अपील हुई, तो अंपायर ने आउट दे दिया। क्योंकि जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी थी तो एक आवाज आई थी। हालांकि, बल्लेबाज ने अंपायर के फैसलो को चुनौती दी और DRS ले लिया।  

image credit bcci

ये भी पढ़ेंः WC 2023 से पहले कीवी टीम को लगा एक और झटका, Williamson के बाद Michael Bracewell भी बाहर

जब थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा, रीप्ले में पता चला की गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ है, बल्कि बल्ला जमीन से टकराया है। इसी वजह से आवाज आई है। इसलिए थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया, लेकिन इसके तुरंत बाद अश्विन ने उसी गेंद पर फिर से DRS ले लिया। हालांकि थर्ड अंपायर दूसरी बार भी रीप्ले देखने के बाद भी अपना फैसला कायम रखा और बल्लेबाज क्रीज पर बने रहे। इस तरह अश्विन का रिव्यू लेना बेकार गया। हालांकि उनकी टीम इस मैच को जीतने में सफल रही। 

Latest Stories