Ambati Rayudu on RCB Fans: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 शुरू होने में करीब एक हफ्ते का समय बचा है। आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाना है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) बेंगलुरु पर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं।
पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में कमेंट्री के दौरान बयान दिया और अब एक बार फिर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर उन्होंने इशारों-इशारों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस को करारा जवाब दिया है।
Ambati Rayudu ने ट्रोलिंग का दिया करारा जवाब
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पेड पीआर और पेड कमेंट्स पर पैसे खर्च करने की बजाय, खुद पर और क्रिकेट पर ध्यान दो, तो शायद जीत के करीब आ जाओगे।"
Instead of spending money on paid pr and paid comments to control the narrative and focus internally and on cricket you might just come close to winning 🤣😜
— ATR (@RayuduAmbati) March 13, 2025
कमेंट्री के दौरान RCB पर कसा था तंज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत और न्यूजीलैंड के फाइनल मैच में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और पूर्व कोच संजय बांगड़ के बीच दिलचस्प नोकझोंक हुई। जब बांगड़ ने कहा कि "RCB पिछले कुछ सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ में लगातार जगह बना रही है," तो रायडू ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, "बिल्कुल सही संजय भाई, RCB अगला पड़ाव पार कर लेगी यानी इस बार क्वालिफायर 2 तक पहुंच जाएगी (हंसते हुए)।"
रायडू की इस मजेदार टिप्पणी पर बांगड़ भी हंस पड़े और बोले, "ये तो हिटिंग बिलो द बेल्ट है, RCB के फैंस तुम्हें देख रहे हैं।" इस पर रायडू ने साफ जवाब दिया, "तो देख लें।"
IPL 2025 में CSK बनाम RCB टकराव का इंतजार
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 28 मार्च को CSK और RCB आमने-सामने होंगे। चेन्नई की टीम पिछली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी, और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
Read More Here:
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता