खेलते-खेलते आई कयामत... बिजली गिरने से क्रिकेटर की दर्दनाक मौत, केरल की है घटना

Alappuzha Youth Death: केरल से एक बेहद दुखद खबर आई है। जिसमें बताया गया कि आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस युवक की पहचान Akhil P Srinivasan के रूप में हुई है।

iconPublished: 16 Mar 2025, 10:32 PM
iconUpdated: 16 Mar 2025, 11:34 PM

Akhil P Srinivasan Died Due to Lightning While Playing Cricket: क्रिकेट से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक की बीच मैदान में ही मौत हो गई। जिसके बाद ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। इस युवक की मौत खराब मौसम के कारण हुई, जब बिजली गिरी। घटना केरल के अलपुझा की है। जो हर किसी को हैरान कर रही है।

मृतक की पहचान Akhil P Srinivasan के रूप में हुई

पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय अखिल पी श्रीनिवासन (Akhil P Srinivasan) के रूप में हुई है, जो केरल के कोडुप्पुन्ना का रहने वाला था। यह घटना तब हुई जब अखिल अपने दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। अचानक तेज गड़गड़ाहट हुई और बिजली गिरी और अखिल उसकी चपेट में आ गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बिजली गिरी, तब अखिल (Akhil P Srinivasan) मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। बिजली के सीधे फोन पर गिरने से मोबाइल में विस्फोट हो गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

अस्पताल में तोड़ा दम

घटना के तुरंत बाद अखिल के दोस्त उसे पास के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए और उसे मृत घोषित कर दिया। अखिल के परिवार और दोस्तों के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं है। उसकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

सावधानी ही बचाव

विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के समय मोबाइल फोन का उपयोग करने से बचना चाहिए, खासकर खुले मैदान में। क्रिकेट जैसे खेल के दौरान अगर मौसम खराब हो, तो तुरंत सुरक्षित जगह पर चले जाना चाहिए।

Read More Here:

RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब या MI, CSK के हाथ लगेगी ट्रॉफी? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

पड़ोसी मुल्क का फिर उड़ा मखौल! IPL फ्रेंचाइजियों के कारण The Hundred 2025 से हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छुट्टी? जानें पूरा मामला

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में किया शामिल, IPL 2025 से पहले आया रिप्लेसमेंट

Follow Us Google News