Batsmen who scored a century in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वे सीजन (IPL 2025) का रोचक सफर पूरे शबाब पर है। जहां एक के बाद एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इस मेगा टी20 लीग में मंगलवार तक 62 मैचों का सफर खत्म हो चुका है। यानी अब इस सीजन के खत्म होने में कुछ ही मैच बाकी है। इस सीजन अब तक के सफर में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला देखने को मिला है।

IPL 2025 में शतक बनाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल के इस सीजन (IPL 2025) में विदेशी खिलाड़ियों से ज्यादा टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जबरदस्त जलवा दिखाया है। इस सीजन अब तक 6 शतक लग चुके हैं। जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने सभी 6 शतक अपने नाम किए हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं किन 6 भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से अब तक निकले हैं शतक।

#1. ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद)- 106*

आईपीएल के इस सीजन का पहला शतक बनाने का कमाल सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के नाम है। उन्होंने इस सीजन के दूसरे ही दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाका करते हुए सिर्फ 45 गेंद में शतक ठोका। उन्होंने इस मैच में 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए थे।

#2. प्रियांश आर्या (पंजाब किंग्स)- 103 रन

आईपीएल 2025 के इस सीजन में पंजाब किंग्स के युवा होनहार बल्लेबाज प्रियांश आर्या को कोई नहीं भूल सकता है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में आकर्षक पारी खेली थी और सिर्फ 39 गेंद में ही शतक ठोक दिया था। प्रियांश आर्या ने 41 गेंद में इस मैच में 103 रन की पारी खेली थी।

#3. अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद)- 141 रन

आईपीएल के पिछले सीजन में धमाका करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला शुरुआत में खामोश रहा। लेकिन उन्होंने इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ एक तूफानी शतक ठोका था। उन्होंने 40 गेंद में शतक बनाया और इस मैच में 55 गेंद में 141 रन की शानदार पारी खेली थी।

#4. वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)- 101 रन

राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक को कोई नहीं भूल सकता है। इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 35 गेंद में शतक ठोक दिया था। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी।

#5. केएल राहुल (दिल्ली कैपिटल्स)- 112* रन

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का इस सीजन भी काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां उन्होंने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक लगाया। इस मैच में केएल राहुल ने 60 गेंद में शतक पूरा किया और इस मैच में वो 65 गेंद में 112 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

#6 साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस)- 108* रन

गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का इस आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वो इस सीजन रनों का अंबार लगा रहे हैं। जहां उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर 56 गेंद में शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 61 गेंद में नाबाद 108 रन बनाए।

Also Read-IPL 2025: CSK बनाम RR मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों का ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा, दूर-दूर तक पास नही हैं विदेशी