इन गलतियों की वजह से WTC Final में, डूब गई Team India की लुटिया

इस हार के कारण टीम इंडिया को एक बार फिर रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा। उसका आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) का लंबे समय से चला आ रहा सूखा इस बार भी खत्म नहीं हो सका। 

New Update
Image Credit Bcci

image credit icc

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच द ओवल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। उसने टीम इंडिया (Team India) को इस मैच के आखिरी दिन 209 रनों से हरा दिया।

टीम इंडिया की ICC ट्रॉफी जीतने की आशाएं धरी की धरी रह गईं। इस हार के कारण टीम इंडिया को एक बार फिर रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा। उसका आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) का लंबे समय से चला आ रहा सूखा इस बार भी खत्म नहीं हो सका। 

ये भी पढ़ेंः Virat Kohli पर बरसे दिग्गज Sunil Gavaskar, भारतीय बल्लेबाजों की अप्रोच पे उठाए सवाल

टीम इंडिया की WTC फाइनल में हार की 3 बड़ी वजह 

1- गलत कॉम्बिनेशन को चुनना

Image Credit BCCI

टीम इंडिया ने इस मैच में कॉम्बिनेशन चुनने में गलती करके अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। जिसका खामियाजा उसे मैच गंवाकर भुगतना पड़ा। टीम इंडिया ने केवल मैच की शुरुआत के समय की कंडीशन को ध्यान में रखकर टीम का चयन किया, जोकि सही नहीं था। दरअसल टीम इंडिया ने टॉस जीतकर ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए पहले फील्डिंग चुनी और इसी कंडीशन के कारण टीम मैनेजमेंट ने 4 सीमर और 1 स्पिनर के साथ खेलने का निर्णय लिया। 

टीम स्पिन के लिए जडेजा के साथ गई, इस कारण लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे दुनिया के नंबर 1 बॉलर आर अश्विन को उन्होंने ड्रॉप कर दिया। जबकि अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ये फैसला इसलिए भी चौंकने वाला था, क्योंकि विपक्षी टीम में 5 बल्लेबाज बाएं हाथ के थे। जिन्होंने अश्विन की अनुपस्थिति का पूरा फायदा उठाया। इसके अलावा इस मैच में स्पिनर्स के प्रदर्शन से भी टीम इंडिया का ये निर्णय गलत साबित हुआ। 

ये भी पढ़ेंःWTC Final जीत Australia बनी नई चैंपियन, Team India को फिर मिली मायूसी

2- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी न करना

Image Credit BCCI

दूसरी गलती टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतने के बाद निर्णय लेने में कर दी। उन्होंने टॉस जीतने के बाद निर्णय लेते समय सिर्फ उस समय की ओवरकास्ट कंडीशन को ध्यान में रखा और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इसका मतलब ये था कि मैच की सबसे कठिन माने जाने वाली चौथी पारी में टीम इंडिया को बल्लेबाजी करनी होगी। खासकर इस तरह के प्रेशर वाले मैचों में चौथी पारी में बल्लेबाजी करना और भी मुश्किल हो जाता है। 

रोहित के फैसले में तत्कालिक परिस्थितियों पर ही विचार किया गया।, आगे 5 दिन के बारे में नहीं सोचा गया। इसका नतीजा ये हुआ शुरुआती कठिन समय काटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम टीम इंडिया पर हावी हो गई। टीम इंडिया के कप्तान और गेंदबाजों की बॉडी लैग्वेज ने ऑस्ट्रेलिया की राह और आसान कर दी। वो पहले ही दिन टीम इंडिया पर पूरी तरह से हावी हो गए।  

ये भी पढ़ेंः Ajinkya Rahane ने फिर जीता दिल, दर्द के बाद भी की जुझारू बल्लेबाजी

3- बल्लेबाजों का खराब रवैया

Virat Kohli

जो कुछ कसर बची थी, वो टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पूरी कर दी। पहली पारी हो या दूसरी पारी, टीम इंडिया के बल्लेबाज स्टार्ट मिलने के बाद आउट होकर चलते बने। टीम इंडिया के ज़्यादातर बल्लेबाज गेदबाजों की अच्छी गेंद की बजाय अपने खराब रवैये के चलते आउट हुए। उन्होंने लापरवाही से शॉट लगते हुए अपने विकेट गंवाए। टीम इंडिया के बल्लेबाजों की इस अप्रोच ने ऑस्ट्रेलिया को मैच पर शिकंजा कसने का मौका दिया। 

ये भी पढ़ेंः Novak Djokovic ने तीसरी बार जीता French Open, 23वां खिताब जीत Rafael Nada से आगे निकले

इस मैच की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा 43 रनों पर आउट हो गए। इसी तरह 49 रनों पर खेल रहे विराट भी अपना विकेट फेंक कर चलते बने। रहाणे भी जमने के बाद 46 रन बनाकर चलते बने। चेतेश्वर पुजारा भी जमने के बाद टी20 शॉट मारने के प्रयास में आउट हुए। इसी तरह पहली पारी में रवीन्द्र जडेजा भी 48 रनों पर आउट हुए। तो वहीं शार्दूल ठाकुर भी 51 रनों पर जमने के बाद आउट हुए।   

Latest Stories