Mohammed Shami Roza Ramadan 2025: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई में मौजूद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बीच मुस्लिमों के पाक महीने रमजान की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने की शुरुआत होने के साथ फैंस के मन में एक सवाल तेजी से उठने लगा कि क्या टीम इंडिया के मुस्लिम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रोजा रखते हैं? इस सवाल को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।
क्या रोजा रखते हैं Mohammed Shami?
आपको बता दें कि भारत में रमजान की शुरुआत 02 मार्च से हुई, जबकि दुबई में इस महीने की शुरुआत 01 मार्च से हो गई थी। अब आज यानी 02 मार्च को टीम इंडिया टूर्नामेंट में ग्रुप चरण का तीसरा मुकाबला दुबई में खेल रही है। तो क्या इस मैच में शमी रोजा रखकर खेल रहे हैं? 'न्यूज 24' के यूट्यूब चैलन पर एक वीडियो में बताया गया कि शमी मैच वाले दिन रोजा नहीं रखते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया कि वैसे तो Mohammed Shami रजमान का पूरा ख्याल रखते हैं, लेकिन जिस दिन टीम इंडिया कोई मैच खेलती है, तो उस दिन मोहम्मद या टीम कोई भी मुस्लिम खिलाड़ी रोजा नहीं रखता है। इस लिहाज से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान शमी ने रोजा नहीं रखा होगा।
बांग्लादेश के खिलाफ किया कमाल, पाकिस्तान के खिलाफ हुए फ्लॉप
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद मेन इन ब्लू ने अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें शमी खराब लय में नजर आए थे। पाक के खिलाफ मैच में शमी ने 8 ओवर में 43 रन खर्च किए थे, लेकिन वह कोई विकेट नहीं चटका सके थे। बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी भारत के लिए मुख्य तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में उनसे फैंस अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
Read more:
IPL 2025 से पहले बीसीसीआई ने नए नियम लागू किए, टीमों की बढ़ी मुश्किलें!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।