Women's T20 World Cup: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते स्टार बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर!

शुक्रवार, 10 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम की उप-कप्तान और स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) चोटिल हो गई हैं। मंधाना की उंगली में चोट लगी है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
Women's T20 World Cup: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते स्टार बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर!

शुक्रवार, 10 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम की उप-कप्तान और स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) चोटिल हो गई हैं। मंधाना की उंगली में चोट लगी है।

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी। इस महामुकाबले से पहले स्मृति की चोट ने ना सिर्फ फैंस बल्कि टीम की भी चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें- बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा, टेस्ट में डेढ़ साल बाद लगाई सेंचुरी

publive-image

वॉर्म अप मैच में लगी चोट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वॉर्म अप मैच के दौरान स्मृति मंधाना की उंगली में चोट लगी थी। भारतीय उप-कप्तान फील्डिंग के दौरान खुद को चोटिल करा बैठी। अब उनके पूरे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबर सामने आ रही है।

मंधाना के बाहर होने की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारत के लिए यह एक बड़ा झटका होगा।

स्मृति का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप में स्मृति टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत में से एक हैं। अभी तक उन्होंने 112 T20I मैचों में 27.32 की औसत और 123.13 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2651 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 20 अर्धशतक देखने को मिले। 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में ओपनर ने 17 मुकाबलों में 18.62 की औसत के साथ कुल 298 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी जड़ा और उनका स्ट्राइक रेट 110.37 के देखने को मिला।

ये भी पढ़ें- 10 टीमों के बीच होंगे 23 मुकाबले; जानें शेड्यूल, स्क्वॉड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की A To Z जानकारी

publive-image

ग्रुप बी में है भारत 

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा इंग्लैंड, आयरलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीम शामिल हैं। महिला टी20 विश्व कप 2023 की शुरुआत मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ 10 फरवरी को श्रीलंका से होगी।

टूर्नामेंट में टीम इंडिया शेड्यूल

  • भारत बनाम पाकिस्तान, 12 फरवरी
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज, 15 फरवरी
  • भारत बनाम इंग्लैंड, 18 फरवरी
  • भारत बनाम आयरलैंड, 20 फरवरी

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

ये भी पढ़ें- अभ्यास मैच में भारतीय टीम की हालत खराब, ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से हराया; मंधाना 0 पर आउट

Latest Stories