Women's T20 World Cup: अभ्यास मैच में भारतीय टीम की हालत खराब, ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से हराया; मंधाना 0 पर आउट

साउथ अफ्रीका ICC वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है। टूर्नामेंट में अभी अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं, जहां भारतीय टीम को उनके पहले मुकाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। रविवार देर शाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में वॉर्म अप मैच खेला गया, जहां कंगारू टीम ने एकतरफा अंदाज में 43 रन से मैच जीतकर अपने नाम किया। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
Women's T20 World Cup: अभ्यास मैच में भारतीय टीम की हालत खराब, ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से हराया; मंधाना 0 पर आउट

साउथ अफ्रीका ICC वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है। टूर्नामेंट में अभी अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं, जहां भारतीय टीम को उनके पहले मुकाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। रविवार देर शाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में वॉर्म अप मैच खेला गया, जहां कंगारू टीम ने एकतरफा अंदाज में 43 रन से मैच जीतकर अपने नाम किया। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने 130 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में पूरी टीम 15 ओवर के खेल में केवल 86 के स्कोर पर ऑलराउट हो गई। 

ये भी पढ़ें- 10 टीमों के बीच होंगे 23 मुकाबले; जानें शेड्यूल, स्क्वॉड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की A To Z जानकारी

publive-image

8 खिलाड़ी सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट 

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम से फैंस को खासा निराश किया। अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली कप्तान शेफाली वर्मा 4 गेंदों में केवल 2 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमाह रॉड्रिक्स भी बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठी। स्मृति मंधाना नंबर-3 पर बैटिंग करने आई, लेकिन वह भी अपना जलवा न बिखेर सकी। मंधाना ने भी 3 गेंदों का सामना किया और शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं।

टीम इंडिया की 8 खिलाड़ी सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटी। दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए। उनके अलावा हरलीन देओल ने 12 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर बैटिंग करने नहीं आई। 

ऑस्ट्रेलिया की जीत में डार्सी ब्राउन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा ऐश गार्डनर के खाते में भी 2 सफलताएं आई। एलिस पेरी, किम गर्थ और जेस जोनासेन को 1-1 विकेट मिली। 

publive-image

गेंदबाजों ने दिखाया दम 

इससे पहले मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के साथ हुई थी। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन का स्कोर बनाया। भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर पानी भरता नजर आया। एक समय 58 पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। 

9वें नंबर पर बैटिंग के लिए आई जॉर्जिया वेयरहैम (32) टॉप स्कोरर रही। उनके अलावा बेथ मूनी ने (28) औक दसवें नंबर की खिलाड़ी जेस जोनासेन ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। 

भारत की ओर से शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव को 2-2 विकेट मिले। 1 सफलता राजेश्वरी गायकवाड़ के खाते में आई।

ये भी पढ़ें- नागपुर टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, अक्षर बाहर, राहुल को मिला इस नंबर पर मौका

दूसरा मैच बांग्लादेश से 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम की नजरें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बढ़िया लय हासिल करने पर होगी। हरमन एंड कंपनी अपना दूसरा अभ्यास मैच 8 फरवरी को बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ खेलेगी। 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को ग्रुप- 2 में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और इंग्लैंड की टीमें शामिल है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैचसे करेगी। ये मुकाबला 12 फरवरी को न्यूलैंड्स, केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा।

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

Latest Stories