जानिए कौन हैं UP के शिवा सिंह, जिनके एक ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ दिए 7 छक्के

क्रिकेट खेलने वाला हर खिलाड़ी अपने करियर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का ख्वाब देखता है। अब सोमवार को भारत के 2 खिलाड़ियों का ये सपना सच में बदल गया। पहले ऋतुराज गायकवाड़ जिनकी 1 ओवर में 7 छक्के लगाने के लिए चारों ओर सराहना हो रही है, तो वहीं दूसरे हैं गेंदबाज शिवा सिंह... जो 43 रन खाने वाले अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले ओवर को कभी याद नहीं करना चाहेंगे। 

author-image
By Sonam Gupta
New Update
जानिए कौन हैं UP के शिवा सिंह, जिनके एक ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ दिए 7 छक्के

क्रिकेट खेलने वाला हर खिलाड़ी अपने करियर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का ख्वाब देखता है। अब सोमवार को भारत के 2 खिलाड़ियों का ये सपना सच में बदल गया। पहले ऋतुराज गायकवाड़ जिनकी 1 ओवर में 7 छक्के लगाने के लिए चारों ओर सराहना हो रही है, तो वहीं दूसरे हैं गेंदबाज शिवा सिंह... जो 43 रन खाने वाले अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले ओवर को कभी याद नहीं करना चाहेंगे। 

शिवा सिंह के नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड 

publive-image

सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर-प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेला गया मैच क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है। दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। लेकिन उनके सामने गेंदबाजी कर रहे Shiva Singh इस दिन को कभी याद नहीं करना चाहेंगे। क्योंकि वह 43 रन लुटाने के साथ ही  एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड तेज गेंदबाज जेम्स फुलर के नाम था, जिन्होंने एक ओवर में 38 रन लुटाए थे। गायकवाड़ ने Shiva Singh के एक ओवर में 7 छक्के जड़े. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 7 छक्के जड़े। 

ये भी पढ़ें : Ruturaj Gaikwad का ऐतिहासिक ओवर देख फैंस हुए खुशी से पागल, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

कौन हैं Shiva Singh

publive-image

उत्तर प्रदेश के शिवा सिंह को जहां आज एक ओवर में 7 छक्के खाने के लिए जाना जा रहा है। उन्होंने टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। जी हां, उन्होंने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में साल 2018 में 6 मैचों में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट निकाले थे। 23 वर्षीय शिवा सिंह ने 2018-19 में यूपी के लिए लिस्ट ए डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 मैच खेले है. जिसमें 5 विकेट चटकाए हैं। वही टी20 में यूपी के लिए 15 मैचों में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं।  

गायकवाड़ का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

publive-image

Ruturaj Gaikwad ने 1 ओवर में 7 छक्के लगाने का कमाल किया। महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में शिवा सिंह की लगातार चार गेंदों पर Ruturaj Gaikwad ने बैक टू बैक सिक्स लगाए। तभी ओवर की 5वीं बॉल, अंपायर ने नो-बॉल दी। जिसके चलते ओवर में शिवा को एक और गेंद फेंकनी पड़ी। हालांकि परिणाम नहीं बदला और फ्री हिट पर भी गायकवाड़ ने छक्का जड़ दिया और अगली 2 गेंदें भी 6 रन के लिए बाउंड्री पार गईं। देखते ही देखते रितुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया और एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। Ruturaj Gaikwad की पारी की बात करें, तो उन्होंने 159 गेंदों पर 220 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके व 16 छक्के देखने को मिले।

ये भी पढ़ें- 'धोनी ने मुझे सिखाया है कैसे...', ऋतुराज गायकवाड़ ने खोले CSK के ड्रेसिंग रूम के कई बड़े राज

Latest Stories