Ruturaj Gaikwad का ऐतिहासिक ओवर देख फैंस हुए खुशी से पागल, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में महाराष्ट्र के कैप्टन Ruturaj Gaikwad की बल्लेबाजी की इस वक्त हर तरफ तारीफ हो रही है। उन्होंने शुरु से लेकर अंत तक क्रीज पर डटकर UP के गेंदबाजों की धुनाई की। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर में 7 छक्के लगाने

author-image
By Sonam Gupta
New Update
Ruturaj Gaikwad का ऐतिहासिक ओवर देख फैंस हुए खुशी से पागल, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान व सलामी बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad ने कमाल कर दिखाया है। उत्तर-प्रदेश के साथ खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने दोहरा शतक तो लगाया ही है, बल्कि एक ओवर में 7 छक्के लगाने का भी कारनामा किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला 6 गेंदों के ओवर में गायकवाड़ ने 7 छक्के कैसे जड़ दिए, तो आइए हम बताते हैं कैसे हुआ ये कमाल...

Ruturaj Gaikwad ने जड़े 7 छक्के

उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में महाराष्ट्र के कैप्टन Ruturaj Gaikwad की बल्लेबाजी की इस वक्त हर तरफ तारीफ हो रही है। उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक क्रीज पर डटकर UP के गेंदबाजों की धुनाई की। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर में 7 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया। असल में हुआ यूं, 49वें ओवर में शिवा सिंह की लगातार चार गेंदों पर Ruturaj Gaikwad ने बैक टू बैक सिक्स लगाए। तभी ओवर की 5वीं बॉल, अंपायर ने नो-बॉल दी। जिसके चलते ओवर में शिवा को एक और गेंद फेंकनी पड़ी।

तभी गायकवाड़ ने उस गेंद पर भी 6 रन बटोरे और फिर बची हुई अगली 2 गेंदें भी 6 रन के लिए बाउंड्री पार गईं। देखते ही देखते रितुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया और एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। बता दें, अपनी पारी में Ruturaj Gaikwad ने 159 गेंदों पर 220 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके व 16 छक्के देखने को मिले।

 

Latest Stories