Vijay Hazare Trophy 2022, MAH vs UP: ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ओवर में जड़ दिए 7 छक्के

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का दूसरा क्वॉर्टर फाइनल महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड, अहमदाबाद में खेला जा रहा है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Vijay Hazare Trophy 2022, MAH vs UP: ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ओवर में जड़ दिए 7 छक्के

Vijay Hazare Trophy 2022, Maharashtra, Uttar Pradesh, quarter final, MAH vs UP, Ruturaj Gaikwad: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का दूसरा क्वॉर्टर फाइनल महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 330 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 159 गेंदों पर 220 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में ऋतुराज ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए। शिवा सिंह के 49वें ओवर में उन्होंने 42 रन बनाए। ओवर की 5वीं गेंद नो बॉल थी जिस पर भी गायकवाड़ ने छक्का जड़ा और अगली फ्री हिट पर भी उन्होंने सिक्स लगाया।

publive-image

रोहित शर्मा की बराबरी की

इसके साथ ही महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। अपनी आज की पारी में ऋतुराज ने 10 चौके और 16 छक्के लगाए। वह लिस्ट ए की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने (भारतीय) के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी पर आ गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने भी लिस्ट ए की एक पारी में 16 छक्के जड़े थे। 

 

 

त्यागी ने चटकाए 3 विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 28 के स्कोर पर उनका पहला विकेट गिरा। राहुल त्रिपाठी 23 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम को दूसरा झटका लगा। सत्यजीत बच्चाव 16 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बावने ने 16 गेंदों पर 11, अजीम काजी ने 42 गेंदों पर 37 और दिव्यांग हिंगणेकर ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाया। कप्तान ऋतुराज 159 गेंदों पर 220 रन बनाकर नाबाद रहे। यूपी की ओर से कार्तिक त्यागी ने 3 और अंकित राजपूत-शिवम शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

महाराष्ट्र: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, अजीम काजी, सौरभ नवले (विकेटकीपर), शमशुजामा काजी, दिव्यांग हिंगणेकर, सत्यजीत बच्चाव, मनोज इंगले, मुकेश चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर।
उत्तर प्रदेश: माधव कौशिक, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, करण शर्मा (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षदीप नाथ, शिवम मावी, अंकित राजपूत, शिवम शर्मा, कार्तिक त्यागी, शिवा सिंह।

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: 8वें दिन खेले गए चार मुकाबले, मोरक्को ने बेल्जियम को हराकर किया बड़ा उलटफेर; देखें सभी मैचों का रिजल्ट

Latest Stories